TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Blinkit का बड़ा ऐलान, महज 10 मिनट में आपके घर पहुंचाएगा iPhone 15

iPhone 15 लॉन्च होने के बाद अब भारतीय ऐप्पल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारतीय ग्राहकों में आईफोन 15 को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आईफोन 15 को खरीदने के लिए ऐप्पल स्टोर पर ग्राहकों की लंबी लाइनें लगी हुई है। अब, इसी क्रेज को देखते हुए ऑनलाइन स्टोर ब्लिंकिट […]

iPhone 15
iPhone 15 लॉन्च होने के बाद अब भारतीय ऐप्पल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारतीय ग्राहकों में आईफोन 15 को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आईफोन 15 को खरीदने के लिए ऐप्पल स्टोर पर ग्राहकों की लंबी लाइनें लगी हुई है। अब, इसी क्रेज को देखते हुए ऑनलाइन स्टोर ब्लिंकिट ने आईफोन 15 को ग्राहकों के द्वार तक पहुंचाने की घोषणा की है।

Blinkit ने यूनिकॉर्न इन्फो सॉल्यूशन के साथ किया सहयोग

ग्राहकों तक नए आईफोन्‍स पहुंचाने के लिए ब्लिंकि‍ट ने ऐपल रिसेलर यूनिकॉर्न इंफो सॉल्यूशंस के साथ सहयोग  किया है।ब्लिंकिट ने दावा किया है कि वह आईफोन 15 को खरीदारों के पास महज 10 मिनट में पहुंचाएगा। इसके साथ ही ब्लिंकिट के ऐप पर नए आईफोन 15 को खरीदने के लिए ऑर्डर नाउ का बटन भी दिखाई देने लगा है।

वर्तमान में इन जगहों पर पहुंचेगा iPhone 15

स्टोर ने घोषणा की है कि आईफोन 15 डिलीवरी की सुविधा वर्तमान में चुनिंदा शहरों के लिए है। इसमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पुणे जैसे शहर शामिल है। इन जगहों पर रहने वाले ग्राहक ब्लिंकिट के ऐप से आईफोन 15 को ऑर्डर कर सकते हैं। यह भी पढ़ेंः 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 8GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T2 Pro, कीमत महज इतनी

ब्लिंकिट के सीईओ ने की घोषणा

ब्लिंकिट के सह-संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स, पर आईफोन की बिक्री की घोषणा की और कहा, “बिल्कुल नया आईफोन 15 अब ब्लिंकिट पर उपलब्ध है! हमने दिल्ली एनसीआर, मुंबई और पुणे (अभी के लिए) में ब्लिंकिट ग्राहकों के लिए इसे वास्तविकता बनाने के लिए @UnicornAPR के साथ साझेदारी की है। उन्होंने आगे कहा है कि, "उस प्लेटफॉर्म पर बहुत गर्व है जो लॉन्च के दिन 10 मिनट में नया आईफोन आपके हाथों में दे सकता है!"

iPhone 15 की कीमत और ऑफर

ऐप्पल की वेबसाइट पर iPhone 15 की कीमत 79900 रुपये, iPhone 15 Plus की कीमत 89900 रुपये, iPhone 15 Pro की कीमत 134900 रुपये और iPhone 15 Pro Max की कीमत 159900 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर 6000 रुपये, आईफोन 15 और 15 प्लस पर 5000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही कंपनी डिवाइस पर ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है।


Topics:

---विज्ञापन---