Black Friday Sale 2025 ऑनलाइन खरीदारों के लिए साल का सबसे बड़ा मौका जब वो बंपर छूट पर कुछ खरीद सकत हैं. यहां अमेजन, फ्लिपकार्ट, विजय सेल्स और क्रोमा जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर एक साथ धांसू डिस्काउंट मिल रहा है. स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, फ्रिज और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर 65% तक की छूट ने लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है. ऊपर से बैंक ऑफर, कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज डील मिलाकर कीमत इतनी घट रही है कि कई लोग इसी सेल का इंतजार करते हैं.
Amazon Black Friday Sale 2025 में चौंकाने वाली छूट
Amazon की ब्लैक फ्राइडे सेल 28 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 1 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल में स्मार्ट टीवी, फ्रिज और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों पर अच्छी-खासी छूट मिल रही है. खास बात ये है कि 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के स्मार्ट टीवी पर 55 से 65 फीसदी तक की छूट मिल रही है, जिससे मिड-रेंज और प्रीमियम दोनों कस्टमर्स को फायदा हो रहा है.
---विज्ञापन---
Flipkart की सेल कब तक चलेगी?
फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल 23 नवंबर से शुरू होकर आज 28 नवंबर तक रहेगी. इस सेल का आज आखिरी दिन है. यहां फोन, टीवी और होम अप्लायंस पर जमकर ऑफर मिल रहे हैं. हालांकि यह सेल अमेजन के मुकाबले कम दिनों की है.
---विज्ञापन---
Croma sale पर भी ऑफर्स की भरमार
Croma ने भी ब्लैक फ्राइडे सेल में ऑफर्स पर कोई कसर नहीं छोड़ी है. 22 नवंबर से शुरू हुई सेल 30 नवंबर तक चलेगी. स्टोर और ऑनलाइन दोनों जगह कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल रही है.
TV पर भी बंपर ऑफर
अगर आप 32 से 43 इंच का टीवी लेना चाहते हैं, तो अमेजन पर VW और Acer ब्रांड पर 64 से 67 फीसदी तक की छूट मिल रही है. जबकि फ्लिपकार्ट पर Foxsky से भी यही लेवल की छूट है, लेकिन अमेजन के बैंक ऑफर जोड़ दें तो वहां कुल बचत थोड़ी ज्यादा हो जाती है. वहीं 50 इंच और उससे बड़े टीवी की बात करें, तो फ्लिपकार्ट पर Toshiba (55 इंच) और Realme (50 इंच) पर लगभग 55 परसेंट तक की छूट मिल रही है. वहीं अमेजन पर TCL 55 इंच टीवी पर 62% तक की कटौती जरूर है, लेकिन एमआरपी ज्यादा होने की वजह से कुल कीमत थोड़ी ऊंची पड़ सकती है. अगर प्रीमियम ब्रांड पसंद करते हैं, तो अमेजन पर TCL एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
छोटे फ्रिज में कहां मिलेगी सस्ती डील?
200 लीटर के आसपास के फ्रिज फ्लिपकार्ट पर ज्यादा सस्ते मिल रहे हैं. यहां Haier और CANDY जैसे ब्रांड पर 35-36% तक की छूट और एक्सचेंज ऑफर के साथ कीमत कई मामलों में 10 हजार रुपये के अंदर आ जाती है. अमेजन पर Whirlpool 192 लीटर पर 26% की छूट मिल रही है, लेकिन बैंक ऑफर के बाद भी कुल कीमत करीब 14,865 रुपये पड़ रही है.
बड़े फ्रिज के लिए किसे चुनें
300 लीटर या उससे बड़े फ्रिज लेने वालों को फ्लिपकार्ट ज्यादा फायदेमंद लग सकता है. यहां realme 584 लीटर फ्रिज पर 53% की छूट मिल रही है और कीमत करीब 41,990 रुपये में आ जाती है. BOSCH पर भी लगभग 41% की कटौती है. दूसरी तरफ अमेजन पर Samsung और LG जैसे भरोसेमंद ब्रांड मौजूद हैं, लेकिन छूट का प्रतिशत थोड़ा कम है. फैमिली साइज फ्रिज के लिए फ्लिपकार्ट सस्ता और ब्रांड वैल्यू के लिए अमेजन बेहतर माना जा सकता है.
Amazon पर बैंक ऑफर से और सस्ती खरीदारी
अमेजन की सेल में Axis Bank, Bank of Baroda और HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ICICI Amazon Pay क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5% डिस्काउंट और 5% कैशबैक भी मिल रहा है, जिससे कुल बचत और बढ़ जाती है.
Flipkart के बैंक ऑफर्स क्या हैं?
फ्लिपकार्ट पर HSBC और Bank of Baroda के कार्ड से भुगतान करने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी अगर सही कार्ड का इस्तेमाल किया जाए, तो यहां भी कीमत काफी कम हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Black Friday Sale में बेस्ट डील ढूंढना अब आसान, Google का AI बताएगा आपके लिए सबसे सही ऑफर