2 हजार रुपये से भी सस्ती हैं ये 5 Smartwatch, स्टॉक आते ही हो जाते हैं खत्म
Best Smartwatch under 2000: क्या आप भी स्मार्टवॉच खरीदने का विचार बना रहे हैं? लेकिन आप कम बजट में एक बेहतर ऑप्शन की तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन्स लेकर आए हैं। मार्केट में वैसे तो कई सारी स्मार्टवॉच हैं जो किफायती दाम में आती है, लेकिन मजा तो तब आए जब कम कीमत में जबरदस्त फीचर की स्मार्टवॉच मिल जाए।
आज हम आपके लिए 5 ऐसी स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) लेकर आ गए हैं, जो बजट में कम होने के साथ बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं। इनकी कीमत 2000 हजार रुपये से कम (Best Smartwatch under 2000) है और इनका स्टॉक काफी तेजी से खत्म भी हो जाता है। आइए आपको इन 5 टॉप स्मार्टवॉच (Top Selling 5 Smartwatch) के बारे में बताते हैं।
अभी पढ़ें – Twitter में छंटनी जारी, एलन मस्क ने बिना नोटिस के करीब 5500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
ये हैं 2 हजार रुपये से कम की स्मार्टवॉच
Noise ColorFit Pulse Grand Smart Watch: टॉप सेलिंग स्मार्टवॉच की लिस्ट में नॉइज़ कलरफिट पल्स ग्रैंड स्मार्टवॉच का भी नाम आता है। इसकी कीमत 1,699 रुपये है। इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले है, जो 60 स्पोर्ट मोड्स के साथ है। इसके अलावा वॉच में कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स भी हैं।
Fire-Boltt Ninja 3 Smartwatch: फायर-बोल्ट निंजा 3 स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 60 स्पोर्ट मोड और कई हेल्थ फीचर्स हैं। IP68 रेटिंग के साथ आने वाली इस वॉच की कीमत 1,799 रुपये है।
Zebronics DRIP Smartwatch: टॉप सेलिंग लिस्ट में जेब्रॉनिक्स ड्रिप स्मार्टवॉच भी शामिल है। इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले है जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ है। इसमें कई सारे मोड्स दिए गए हैं। इसकी कीमत भी 1,799 रुपये है।
boAt Wave Call Smartwatch: बॉट वेव कॉल स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है। इसमें 1.69 इंच का HD डिस्प्ले है। ये वॉच 150+ Watch Faces, स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ फीचर्स के साथ आती है।
अभी पढ़ें – ट्विटर में जल्द होगा एक और बदलाव, जानें किस बात के लिए एलन मस्क ने यूजर्स से मांगी माफी
Fire-Boltt Phoenix Smartwatch: टॉप स्मार्टवॉच लिस्ट में फायर-बोल्ट फीनिक्स स्मार्टवॉच का नाम भी आता है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इस वॉच में 1.3 इंच का डिस्प्ले है। इस वॉच में IP67 Rating और 120+ Sports Modes दिए गए हैं।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.