---विज्ञापन---

Best Smart Watch Deals: एक से बढ़कर एक हैं ये 3 स्मार्टवॉच, मिल रही है 70% तक छूट!

Best Smart Watch Deals: क्या आप एक स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौनसी वॉच खरीदी जाए या फिर आपके बजट के साथ कोई वॉच मेल नहीं खा रही है? तो शायद हमारे द्वारा बताई जा रही तीन वॉच में से कोई एक आपके लिए बेस्ट हो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 26, 2023 14:23
Share :
Best Smartwatch Deals, Smart Watch Deals in Amazon India

Best Smart Watch Deals: क्या आप एक स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौनसी वॉच खरीदी जाए या फिर आपके बजट के साथ कोई वॉच मेल नहीं खा रही है? तो शायद हमारे द्वारा बताई जा रही तीन वॉच में से कोई एक आपके लिए बेस्ट हो सकती है।

दरअसल, हम तीन ऐसी वॉच लेकर आए हैं जो अलग-अलग बजट के साथ है और उनकी कीमत पर भारी छूट मिल रही है। सेल के दौरान 20 हजार रुपये की स्मार्टवॉच (Best Smart Watch Deals in Amazon) को भी काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। अमेजन के जरिए आप फास्ट ट्रैक, फायर बॉल्ट और बॉट की वॉच को सस्ते में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Jio Republic Day Offer: जल्द उठाएं फायदा, Free 4G Phone और डेटा-कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स शामिल

New Fastrack Reflex Beat Plus Smart Watch

इस नई लॉन्च हुई स्मार्ट वॉच की कीमत 3,495 रुपए है लेकिन डील में 57 फीसदी के डिस्काउंट के बाद आप इसे 1,495 रुपए में खरीद सकते हैं। वॉच में दो कलर ऑप्शन हैं। वॉच का डायल 1.69 इंच का है। इसमें 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए इसमें 24 घंटे हृदय गति की निगरानी है। साथ ही इसमें स्लीप पैटर्न का डाटा भी मिलेगा। म्यूजिक के लिए फोन के साथ सिंक करने के बाद आप इसमें पूरा म्यूजिक एक्सेस कर सकते हैं। फोन के कैमरे को वॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे वॉच से भी कैमरा एक्सेस किया जा सकेगा।

---विज्ञापन---

boAt Wave Edge Bluetooth Calling Smart Watch

इस स्मार्ट वॉच की कीमत 8,999 रुपये है, जो डील में 67 फीसदी के डिस्काउंट के बाद 2,999 रुपये में मिल रही है। वॉच को ब्लैक, बैश, ब्लू और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। वॉच में 1.85 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। साथ ही सभी फिटनेस फीचर्स और वॉयस असिस्टेंट है। वॉच की बैटरी 7 दिनों तक चलती है। इसमें आप 20 कॉन्टैक्ट्स को सेव कर सकते हैं। साथ ही कॉलिंग के लिए स्पीकर और माइक भी दिया गया है।

और पढ़िए –iPhone 14 और iPhone 14 Plus को आधी कीमत पर खरीदने का मौका! जल्दी जान लें ऑफर्स

Fire-Boltt Infinity Smart Watch

इस स्मार्ट वॉच की कीमत 19,999 रुपये है, जो लॉन्चिंग ऑपरेशन में 70% छूट के बाद 5,999 रुपये में उपलब्ध है। वॉच में ब्लैक, गोल्ड ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन हैं। इस वॉच में फीचर्स में 1.6 इंच एचडी राउंड डायल है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट फीचर है। साथ ही इसमें 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं और 4GB स्टोरेज है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 24, 2023 02:18 PM
संबंधित खबरें