---विज्ञापन---

Best Recharge Plan: सिर्फ 395 रुपये में पाएं 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा समेत कई बेनिफिट्स, जानें पूरी जानकारी

Best Recharge Plan: आज के समय में स्मार्टफोन जितना जरूरी हो गया है, उतना ही जरूरी एक अच्छा रिचार्ज प्लान भी जरूरी हो गया है। हर यूजर चाहता है उसे कई बेनिफिट्स (Best Recharge Plans) के साथ किफायती प्लान मिल सके, जिसके लिए अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के प्लानों को भी जानना चाहता है। ये जानते […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 25, 2022 15:28
Share :
Jio Rs 395 Plan, Jio Best Plan

Best Recharge Plan: आज के समय में स्मार्टफोन जितना जरूरी हो गया है, उतना ही जरूरी एक अच्छा रिचार्ज प्लान भी जरूरी हो गया है। हर यूजर चाहता है उसे कई बेनिफिट्स (Best Recharge Plans) के साथ किफायती प्लान मिल सके, जिसके लिए अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के प्लानों को भी जानना चाहता है। ये जानते हुए टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते प्लान (Cheap and Best Plan) पेश करती रहती हैं।

अगर आप भी किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो तीन महीने या 84 दिनों की वैधता के साथ आता हो, तो सिर्फ 395 रुपये (395 Plan Details in Hindi) खर्च करके आप फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी टेलीकॉम कंपनी 395 रुपये में 84 दिनों की वैधता (Recharge Plan List for 84 Days) वाला बेस्ट प्लान देती है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें pTron Bassbuds Nyx भारत में लॉन्च, अभी खरीदने पर मिल रही है इतनी छूट

395 Rupees Recharge Plan

देश में सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलांयस जियो (Jio Recharge Plan) 395 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होती है। ये एक किफायती रिचार्ज प्लान है जो डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स के साथ आता है।

---विज्ञापन---

Jio 395 Plan Data Benefits

जियो के 395 रुपये के इस प्लान में कुल 6GB इंटरनेट डाटा का बेनिफिट मिलता है। ये एक ऐसा प्लान है जो डेली डेटा लिमिट सुविधा के साथ नहीं आता है। इसमें मिलने वाले 6 जीबी डाटा की वैधता कुल 84 दिनों की होती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म हो जाने पर इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।

अभी पढ़ें Redmi Note 11 Pro Plus 5G पर बंपर छूट! सिर्फ 3,199 रुपये में मिल रहा है ये फोन

Jio Rs 395 Plan Benefits Details

डाटा बेनिफिट के अलावा जियो अपने 395 रुपये वाले प्लान में मैसेजिंग के लिए 1000 SMS की सुविधा देता है। इसकी वैधता भी कुल 84 दिनों तक की होती है। इस प्लान में लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा जियो सिनेमा, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे जियो ऐप्स का फ्री यूज किया जा सकता है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 25, 2022 01:08 PM
संबंधित खबरें