---विज्ञापन---

फोन के लिए कमाल का गैजेट…न तारों का जंजाल, न चार्जर की जरूरत, पॉवरबैंक का भी खेल खत्म

Best Powerbank for Smartphone and Laptop: अगर आप भी बहुत ज्यादा ट्रेवल करते हैं तो फोन के साथ ये कमाल का गैजेट आपके पास जरूर होना चाहिए। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 4, 2025 16:48
Share :
Best Powerbank for Smartphone and Laptop

Best Powerbank for Smartphone and Laptop: मार्केट ने आये दिन एक से बढ़कर एक गैजेट आ रहे हैं। कुछ तो कम कीमत में न सिर्फ काम को आसान कर देते हैं बल्कि कई समस्याओं को भी सुलझा देते हैं। वहीं, आज हम आपको एक ऐसे ही शानदार गैजेट के बारे में बताएंगे जिसे खरीदने के बाद आपको न तो तारों का जंजाल अपने साथ रखना होगा और न ही एक अलग चार्जर साथ में केरी करना होगा। इतना ही नहीं ये गैजेट पॉवरबैंक की जरूरत को भी खत्म कर देगा। चलिए इस कमाल के गैजेट के बारे में विस्तार से जानते हैं…

क्या है इस गैजेट का नाम?

दरअसल, अमेजन पर मिलने वाले इस कमाल के गैजेट का नाम Ambrane 4-in-1 Powerbank है जिसमें आपको कई खास सुविधाएं मिलती हैं। चलिए इसके कुछ खास फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…

---विज्ञापन---

65W फास्ट चार्जिंग: इस खास तरह के गैजेट से आप अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप को मिनटों में फुल चार्ज कर सकते हैं, क्योंकि इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। यानी इस गैजेट से होने से आपको साथ में चार्जर रखने की जरूरत नहीं है।

15,000mAh बैटरी: अगर आप किसी ऐसी जगह है जहां लाइट की दिक्कत है तो आप इस गैजेट को पॉवरबैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए पावर बैकअप मिलता है।

---विज्ञापन---

कम्पैक्ट डिजाइन: डिजाइन के मामले में भी ये गैजेट काफी कम्पैक्ट है और आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। ज्यादा ट्रेवल करने वालों के लिए तो ये एक बेस्ट गैजेट हो सकता है।

मल्टीपल आउटपुट: इतना ही नहीं इसमें आपको मल्टीपल आउटपुट मिलते हैं जिसमें USB-A, Type-C और वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है। साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स जे लिए एडवांस चिपसेट प्रोटेक्शन का यूज किया गया है।

डिजिटल डिस्प्ले: इस कमाल के गैजेट पर एक छोटा-सा डिस्प्ले भी देखने को मिल रहा है, जहां से आप बैटरी की रियल-टाइम जानकारी देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jai Arora (@tech_iela)

Ambrane 4-in-1 Powerbank की कीमत

अमेजन पर ये गैजेट आधी कीमत पर मिल रहा है। अभी इस गैजेट की कीमत सिर्फ 4,799 रुपये है, जो इसकी M.R.P. 9,999 से काफी कम है। बता दें कि आप इस गैजेट से स्मार्टफोन और लैपटॉप चार्जर कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 04, 2025 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें