---विज्ञापन---

Gamers की हुई बल्ले-बल्ले! ASUS ROG Phone 8 Series लॉन्च, Galaxy S23 Ultra 5G से कितना बेहतर

Best Gaming Smartphones: क्या आप भी एक गेमिंग फोन खरीदना चाहते हैं? तो ROG Phone 8 एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो S23 अल्ट्रा से भी पावरफुल है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 9, 2024 09:47
Share :
Best Gaming Smartphones
Best Gaming Smartphones

Best Gaming Smartphones: गेमिंग के दीवानों को ASUS ने आज एक बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय से लीक्स और रिपोर्ट्स के बाद आखिरकार कंपनी ने अपनी नई ROG Phone 8 Series को लॉन्च कर दिया है। CES 2024 में कंपनी ने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG फोन 8 को पेश किया है। इसमें गेमिंग के लिए 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल HD+ AMOLED HDR 1-120Hz LTPO डिस्प्ले और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है।

खास बात यह है कि इस बार कंपनी ने डिजाइन को 15% पतला और हल्का बना दिया है और स्क्रीन में पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि डिज़ाइन में बदलाव के बाद भी इसकी परफॉर्मेंस कम नहीं होगी। इसमें प्रीमियम डिजाइन मिलता है। फोन में रैपिड-कूलिंग कंडक्टर डिजाइन है, जो बेहतर गेमकूल 8 थर्मल ऑफर करता है।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी देखें बेस्ट GAMING Smartphone

---विज्ञापन---

जिसके जरिए फोन की सारी हीट प्रोसेसर से सीधे बैक कवर तक पहुंच जाती है। इतने हाई एंड स्पेक्स होने के बाद भी क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? और क्या आपके मन में भी ये सवाल है कि ये फोन Galaxy S23 Ultra 5G से कितना बेहतर है? चलिए जानते हैं।

ये भी पढ़ें : कौन है Emily Pellegrini? जिसका आज हर कोई दीवाना

सैमसंग Galaxy S23 Ultra 5G

यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस वक्त भी काफी पावरफुल फोन है जो लेटेस्ट आईफोन्स को भी कड़ी टक्कर दे रहा है साथ ही इसमें कई ऐसे  फीचर्स मौजूद हैं जो आज भी बहुत से फोन्स में मिसिंग है। फोन 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1200 निट्स (HBM) और 1750 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

वीडियो से भी देखें बेस्ट GAMING Smartphone

सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5जी एंड्रॉयड 13 ओएस पर रन करता है, साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 14 में अपग्रेडेबिलिटी के साथ आता है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम SM8550-AC स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है, जिसमें एड्रेनो 740 GPU के साथ Cortex-X3, Cortex-A715, Cortex-A710 और Cortex-A510 कोर के साथ एक ऑक्टा-कोर CPU मिलता है। हालांकि प्रोसेसर के मामले में ये फोन ROG Phone जितना पावरफुल नहीं है।

ये भी पढ़ें : देखें 2024 में Apple क्या-क्या करेगा लॉन्च

दोनों का प्राइस

ASUS ROG Phone 8 के 16 GB + 256 जीबी मॉडल की कीमत 1099.99 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 91,380 रुपये है, जबकि इसके 8 प्रो 16 जीबी + 512 जीबी मॉडल की कीमत 1199.99 डॉलर यानी लगभग 99,685 रुपये है। वहीं SAMSUNG Galaxy S23 Ultra 5G की कीमत इस वक्त 1,24,999 रुपये है। प्राइस के मामले में भी ROG Phone सस्ता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 09, 2024 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें