---विज्ञापन---

Best Gaming Earbuds: 72 घंटे के प्ले टाइम के साथ आता है ये ईयरबड! जानें कीमत और फीचर्स

Best Gaming Earbuds: भारतीय बाजार गैजेट्स का भंडार है और लेटेस्ट तकनीक के साथ कई प्रोडक्ट्स भी आते रहते हैं। बात करें अगर ऑडियो डिवाइस की तो इसमें वायर्ड ईयरफोन्स की बजाए वायरलेस ईयरफोनों को काफी पसंद किया जा रहा है। इनमें नेकबैंड और ईयरबड्स भी हैं जो आजकल टेंड बन चुके हैं। खासतौर पर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 6, 2023 14:40
Share :
Best Gaming Earbuds under 1500, Best Gaming Earbuds, Best Earbuds, Gaming Earbuds,

Best Gaming Earbuds: भारतीय बाजार गैजेट्स का भंडार है और लेटेस्ट तकनीक के साथ कई प्रोडक्ट्स भी आते रहते हैं। बात करें अगर ऑडियो डिवाइस की तो इसमें वायर्ड ईयरफोन्स की बजाए वायरलेस ईयरफोनों को काफी पसंद किया जा रहा है। इनमें नेकबैंड और ईयरबड्स भी हैं जो आजकल टेंड बन चुके हैं।

खासतौर पर ईयरबड्स को काफी पसंद किया जा रहा है, जो अलग-अलग कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। हाल ही में मिवी ने अपना एक बेहतरीन डिजाइन का ईयरबड (Best Gaming Earbuds under 1500) पेश किया है जिसे गेमिंग के मामले में बेस्ट माना जाता है। आइए जानते हैं कि कौनसा है ये गेमिंग ईयरबड?

---विज्ञापन---

ये है बेस्ट गेमिंग ईयरबड्स

मिवी का कमांडो X9 नामक ईयरबड गेमिंग के लिए बेस्ट माना जाता है। ये शानदार डिजाइन और बेस्ट ऑडियो क्वॉलिटी के साथ एक किफायती ईयरबड है। कमांडो X9 ईयरबड्स को चार माइक समेत नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है। दावा है कि इसे फुल चार्ज करने के बाद 72 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Mivi Commando X9 Earbuds की कीमत 

मिवी कमांडो X9 ईयरबड्स खरीदने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। मिवी कमांडो X9 ईयरबड की फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये कीमत है। हालांकि, ऑफर्स के जरिए इसकी कीमत पर छूट पाई जा सकती है।

---विज्ञापन---

मिवी कमांडो X9 ईयरबड ड्युअल RGB लाइट के साथ है। इसमें 35ms लो लेटेंसी गेमिंग का सपोर्ट मिलता है। ये डिवाइस ENC के साथ 72H प्लेटाइम ब्लूटूथ हेडसेट है। इसके 5 कलर ऑप्शन खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Mivi Commando X9 को सस्ते में खरीदने का मौका!

फ्लिपकार्ट पर मिवी कमांडो X9 ईयरबड की कीमत 1,499 रुपये है। इसकी कीमत पर छूट पाने के लिए आपको ऑफर्स को अप्लाई करना होगा। SBI Credit Card का इस्तेमाल करके आप 10 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं। साथ ही 500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का फायदा भी मिलता है। इस तरह से आपके लिए ईयरबड्स 1499 रुपये से कम कीमत का हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 06, 2023 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें