TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Redmi, Samsung समेत कई Smart TV खरीदने का जबरदस्त मौका! 60% तक मिल रहा डिस्काउंट

Best Budget TV for 2023: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी और इससे पहले ही ई-कॉमर्स कंपनी ने कुछ डील्स को लाइव कर दिया है। सैमसंग, वनप्लस, सोनी, एलजी और श्याओमी सहित कई बड़े ब्रांड्स के OLED और QLED और 4K डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ […]

Best Budget TV for 2023: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी और इससे पहले ही ई-कॉमर्स कंपनी ने कुछ डील्स को लाइव कर दिया है। सैमसंग, वनप्लस, सोनी, एलजी और श्याओमी सहित कई बड़े ब्रांड्स के OLED और QLED और 4K डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिलने वाले हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज ने फेस्टिवल सेल के दौरान अपने ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट देने के लिए एसबीआई के साथ पार्टनरशिप की है। इसके अलावा, खरीदार कूपन-बेस्ड डिस्काउंट, पेमेंट बेस्ड ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं। स्मार्ट टीवी पर मौजूद सभी डील्स और ऑफर्स के बारे में जानकारी देने के लिए कंपनी ने एक लैंडिंग पेज को भी लाइव कर दिया है। जिसमे बताया गया है कि कुछ स्मार्ट टीवी पर आपको 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, अभी बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। आइये जानते हैं किन-किन स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट मिलेगा।

Redmi 43-इंच 4K Ultra HD TV

Redmi का ये जबरदस्त टीवी सेल के दौरान 20,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी एमआरपी 42,999 है। ग्राहक अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। इस पर आप 5,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं। यह भी पढ़ेंः iPhone 15 की जगह पुराने आईफोन हो सकते हैं फायदेमंद, कीमत में हुई भारी कटौती

OnePlus TV 43 Y1S Pro

इसी तरह, वनप्लस टीवी 43 Y1S प्रो 26,999 रुपये में लिस्टेड है। इसकी रियल प्राइस 39,999 रुपये है। एलईडी एंड्रॉइड टीवी को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।

LG's 50-inch 4K Ultra HD TV

एलजी का 50 इंच 4K अल्ट्रा एचडी टीवी 40,990 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। जबकि इसकी एमआरपी 60,990 है। अमेजन इस पर 1,000 रुपये का कूपन-बेस्ड डिस्काउंट भी दे रहा।

Samsung Crystal 4K iSmart UHD TV

इसके अलावा, सैमसंग का क्रिस्टल 4K iSmart UHD टीवी 32,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी एमआरपी 52,900 रुपये है।अमेजन इस टीवी के साथ 1,000 रुपये का कूपन-बेस्ड डिस्काउंट भी दे रहा है।

Acer's V Series 4K Ultra HD QLED TV (50-inch)

एसर का ये 50-इंच का जबरदस्त टीवी भी इस समय सस्ते दाम में मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद ये टीवी इस समय 32,499 रुपये में मिल रहा है। जबकि इस टीवी का लॉन्च प्राइस 59,999 है। अमेजन 65-इंच सोनी ब्राविया 4K अल्ट्रा एचडी टीवी 82,990 रुपये में पेश कर रहा है। जबकि इसकी एमआरपी 1,39,900 रुपये है। इन सभी टीवी मॉडल्स को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स हर खरीदारी पर कैशबैक और वेलकम बोनस का लाभ उठा सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.