Best Power Bank: 10000mAh के ये हैं 4 सबसे सस्ते पावर बैंक, जानिए
Best Power Bank: स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी काफी ज्यादा करते हैं। ऐसे में इसकी बैटरी खत्म होना भी आम बात है। कई बार तो फोन को यूज करते हुए पता ही नहीं चलता कि बैटरी कब 20 से 15 प्रतिशत और फिर 0 प्रतिशत पर आ जाती है। ऐसे में समस्या तब हो जाती है जब हमारे पास कोई चार्ज करने की सुविधा ना हो। चार्जिंग पोइंट ना होने पर हमें पावर बैंक याद आता है।
भले ही मार्केट में पावर बैंक (Power Bank) बेहद आम हो गया है लेकिन अभी भी इसे हर कोई यूज नहीं करता है। कई सारे फीचर्स और कीमत में आने वाले पावर बैंक (Cheapest Power Bank) में से किस एक को खरीदना बेस्ट रहेगा ये हमारे लिए डिसाइड करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ अच्छे और सस्ते पावर बैंक लेकर आए हैं जिनमें से किसी एक को आप सिलेक्ट कर सकते हैं। आइए 1000 रुपये की कीमत में आने वाले पावर बैंक बताते हैं।
अभी पढ़ें – आपके फोन में छिपे ये सिक्रेट फीचर्स हैं बड़े काम के! जानिए
URBN 10000mAh Power Bank
अमेजन पर यूआरबीएन का 10000mAh बैटरी वाला पावर बैंक मिल रहा है। अमेजन से इसे आप केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये पावर बैंक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है, जिसके जरिए काफी जल्दी फोन चार्ज हो सकता है। इसे आसानी से बैग या पॉकेट में कैयरी किया जा सकता है।
Croma 18W Fast Charge Power Bank
अमेजन पर क्रॉमा 18वॉट फास्ट चार्ज वाला पावर बैंक मिलता है, जो 10000mAh बैटरी के साथ है। वेट के मामले में ये डिवाइस काफी हल्का है और कुछ मिनटों में फोन को फुल चार्ज कर देता है। अमेजन पर Croma 18W फास्ट चार्ज पावर बैंक की कीमत 849 रुपये है।
अभी पढ़ें – ये कंपनी दे रही है 200 रुपये से कम में कई बेहतरीन प्लान! पाएं डेली डेटा समेत कई सुविधा का लाभ
Croma 12W Fast Charge Power Bank
क्रॉमा 12वॉट फास्ट चार्ज में 10000mAh बैटरी है। इसके जरिए फोन के अलावा अन्य डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है। अमेजन पर इस पावर बैंक को 549 में खरीदा जा सकता है। यहां पर ये डिवाइस 45 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.