---विज्ञापन---

Best Air Purifiers: अब सस्ते में मिलेगा साफ हवा का मजा, घर ले आएं जबरदस्त Air Purifier

Best Air Purifiers: इस प्रदूषण से अगर आप भी अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो एक एयर प्यूरीफायर में इन्वेस्ट करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 22, 2023 11:32
Share :
Best Air Purifiers

Best Air Purifiers: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में अब एयर क्ववालिटी इंडेक्स लगातार बिगड़ता जा रहा है। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली एनसीआर में ग्रेप-2 लागू कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह तक प्रदूषण और भी बढ़ सकता है। वहीं अगर आप भी इस प्रदूषण से अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो एक एयर प्यूरीफायर में इन्वेस्ट करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। एयर प्यूरिफायर्स पर भी इस समय तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आइये कुछ शानदार डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Halonix Air Purifier Ionizer table top

अगर आप भी Air Pollution से परेशान हैं तो हेलोनिक्स एयर प्यूरीफायर आयोनाइजर टेबल-टॉप एयर प्यूरीफायर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह अपनी केमिकल फ्री पूरीफिकेशन प्रोसेस के कारण इस सेगमेंट में काफी शानदार एयर प्यूरीफायर बन जाता है, जो एनवायरनमेंट और आपके स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखता है। यह एयर प्यूरीफायर Air Pollution को 90% तक कम कर सकता है और जर्म्स, बैक्टीरिया से भी बचाता है।

यह भी पढ़ेंः Airtel, Jio नहीं बल्कि Vi के प्रीपेड प्लान हो सकते हैं बेस्ट, मिलेगी सारी सुविधाएं

ये एक काफी सस्ता एयर प्यूरीफायर है जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा। कीमत की बात करें तो इसे आप फ्लिपकार्ट पर 1,097 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि बढ़ती मांग के कारण अभी यह प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है लेकिन आप इसे खरीदने के लिए नोटिफाई मी ऑप्शन को ऑन करके अवेलेबल होते ही खरीद सकते हैं।

Cado Air Purifier MP-C20U GOLD

घर की हवा को पोल्लुशन मुक्त रखने के लिए आप Cado Air Purifier भी खरीद सकते हैं जो इस वक्त अमेजन पर 2,199 रुपये में लिस्टेड है। कंपनी इस Air Purifier पर 73% का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। कैडो एयर प्यूरीफायर एक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है जो काफी पावरफुल भी है। इसमें आपको 2-इन-1 फिल्टर मिलता है जो घर में क्लीन एयर फ्लो को बनाए रखता है। एयर प्यूरिफिकेशन के लिए इसमें सिल्वर-आयन एंटीबैक्टीरियल HEPA फिल्टर इसकी कैपेबिलिटीज को और भी बढ़ा देता है।

First published on: Oct 22, 2023 10:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें