---विज्ञापन---

50-Litre वाला Geyser खरीदने का तगड़ा मौका! मिल रहा 59% तक डिस्काउंट

Best 50 leter Water Geyser: अगर आप भी काफी समय से एक नया गीजर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट वाटर गीजर की एक लिस्ट लेकर आए हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 25, 2023 11:26
Share :
Best 50 leter Water Geyser

Best 50 leter Water Geyser : सर्दियों का मौसम आ गया है और गीजर का यूज अब काफी हद तक बढ़ गया है। भारत के कई राज्यों में तो ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों के लिए पानी में हाथ डालना मुश्किल होने लगा है। हद से ज्यादा ठंडे पानी से हाथ धोना और नहाना बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है। इस से बचने  के लिए Geyser एक बेस्ट ऑप्शन है।

वहीं अगर आपका गीजर खराब हो गया है या फिर आप इन दिनों एक नया गीजर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ वाटर गीजर लेकर आए हैं। ये सिर्फ सस्ते ही नहीं बल्कि पानी को फटाफट गर्म करने के लिए भी बेस्ट मानें जाते हैं। आइए कुछ बेस्ट वाटर गीजर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

इस वीडियो से भी जानें कुछ बेस्ट ऑप्शन

---विज्ञापन---

ACTIVA Storage 50 LTR. 5 Stars (.8mm TANK) 2 KVA Geyser

ACTIVA Storage 50 LTR गीजर फटाफट पानी को गर्म कर देता है। यह एक बेहतर केशिका थर्मोस्टेट और एक एक्स्ट्रा मोटे हीटिंग एलिमेंट से लैस है। 50 LTR वाला ये गीजर मेटल बॉडी के साथ आता है और इसमें हेवी-ड्यूटी 2kva हीटिंग एलिमेंट का यूज किया गया है। इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 37% डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपये हो गई है।

ALSTORM 50 L Storage Water Geyser

ALSTORM 50 L Storage वाटर गीजर भी इस वक्त 59% डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर 8,091 रुपये में मिल रहा है। 50L कैपेसिटी वाला ये गीजर काफी शानदार है। इसमें कॉपर का हीटिंग एलिमेंट यूज किया गया है जो पानी को मिनटों में गर्म कर देता है। वारंटी की बात करें तो इसके साथ आपको 2 Year Comprehensive और 2 Years की Heating Element की वारंटी मिलती है।

news 24 Whtasapp Channel

Longer 50 Litre Storage Water Heater/Geyser Anti Rust Coating Metal Body

लॉन्गर स्टोरेज वाटर गीजर भी इस वक्त अमेजन पर 56% डिस्काउंट के बाद 12,500 रुपये में मिल रहा है। 50 लीटर कैपेसिटी के साथ आने वाला ये गीजर भी फटाफट पानी को गर्म कर देता है। खास बात यह है कि इसे आप 563 रुपये की आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह एक हॉरिजॉन्टल स्टाइल में आने वाला इलेक्ट्रिक गीजर है। इसमें High Efficiency और लॉन्ग लाइफ हीटिंग एलिमेंट का यूज किया गया है। ये सभी गीजर इस वक्त सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 25, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें