---विज्ञापन---

Flipkart-Amazon नहीं यहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते 5 Star AC, एक की कीमत तो काफी कम

Best 5 Star AC Under 40000 : क्या आप भी सबसे सस्ते 5 Star AC ढूंढ रहे हैं? तो आज हम आपके लिए 3 बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। खास बात यह है कि एक में तो आपको AI फीचर्स भी मिल रहे हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 22, 2024 11:45
Share :

Best 5 Star AC Under 40000: क्या आप भी नया AC खरीदने की सोच रहे हैं? लेकिन इस बात से कंफ्यूज हैं कि कहां से नया AC खरीदें क्योंकि इस वक्त कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे Flipkart और Amazon एयर कंडीशनर पर जबरदस्त छूट दे रहे हैं। हालांकि इससे भी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स और बैंक ऑफर विजय सेल्स पर देखने को मिल रहे हैं जहां 5 Star AC सबसे कम प्राइस में मिल रहे हैं। यकीन मानिए इन डील्स को देखने के बाद आप भी तुरंत नया AC ऑर्डर कर देंगे। चलिए इसके बारे में जानें…

Voltas 1.5 Ton (5 Star – Inverter) Split AC

Voltas 1.5 Ton (5 Star - Inverter) Split AC

---विज्ञापन---

लिस्ट का पहला AC Voltas कंपनी का है जो इस वक्त सिर्फ 40,990 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस एयर कंडीशनर पर बिना किसी बैंक ऑफर के 46% तक की छूट दे रही है। इतना ही नहीं HDFC Bank Debit Card EMI पर इस AC को खरीदने पर कंपनी 4800 रुपये की छूट दे रही है। वहीं, One Card Credit Card EMI के जरिए तो आप AC पर 7500 रुपये तक बचा सकते हैं जो इस डील को सबसे शानदार बना देता है। इसके अलावा कई बैंक कार्ड पर नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : Amazon सेल में OnePlus का 34 हजार वाला फोन मिल रहा है 20 हजार में

---विज्ञापन---

Bluestar PNU Series Split 5 in 1 Convertible 1.5 Ton 5 Star Inverter AC

Bluestar PNU Series Split 5 in 1 Convertible 1.5 Ton 5 Star Inverter AC

दूसरा AC Bluestar कंपनी का है जो इस वक्त विजय सेल्स पर काफी सस्ते में मिल रहा है। आप इसे अभी सिर्फ 41,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। कंपनी बिना किसी बैंक ऑफर के AC पर 43% तक की छूट दे रही है। इस AC पर भी आप HDFC Bank Debit Card EMI से 4800 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। जबकि One Card Credit Card EMI के जरिए 7500 रुपये तक की छूट मिल रही है।

LG AI Convertible 6 in 1 Split 1 Ton 5 Star AI DUAL Inverter AC

LG AI Convertible 6 in 1 Split 1 Ton 5 Star AI DUAL Inverter AC

लिस्ट के आखिरी AC की बात करें तो इसमें हमने LG कंपनी की तरफ से आने वाला AI कनवर्टिबल 6 in 1 स्प्लिट AC ऐड किया है जो अभी बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 38,990 रुपये में मिल रहा है। इस एयर कंडीशनर पर कंपनी 49% तक की छूट दे रही है। इस AC को HDFC Bank Debit Card EMI से खरीदने पर 4800 रुपये तक की छूट मिल रही है। जबकि One Card Credit Card EMI के जरिए 7500 रुपये तक की छूट मिल रही है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 22, 2024 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें