---विज्ञापन---

Asus Zenfone 10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Asus Zenfone 10 Launched: चुनिंदा वैश्विक बाजारों में आसुस ज़ेनफोन 10 को लॉन्च किया गया। 29 जुलाई, गुरुवार को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ आसुस ज़ेनफोन 10 को पेश किया गया है। इसमें ये मॉडल जुलाई 2022 में अनावरण किए गए आसुस ज़ेनफोन 9 का स्थान लेता है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 30, 2023 08:35
Share :
asus zenfone 9, asus zenfone 10 release date in india, asus zenfone 8, asus zenfone 10 india, asus zenfone 10 price, zenfone 10 reddit, zenfone 10 vs zenfone 9, asus

Asus Zenfone 10 Launched: चुनिंदा वैश्विक बाजारों में आसुस ज़ेनफोन 10 को लॉन्च किया गया। 29 जुलाई, गुरुवार को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ आसुस ज़ेनफोन 10 को पेश किया गया है। इसमें ये मॉडल जुलाई 2022 में अनावरण किए गए आसुस ज़ेनफोन 9 का स्थान लेता है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC के साथ आता है। ज़ेनफोन 10 का डिज़ाइन इसके पूर्ववर्ती जैसा ही है। आइए आसुस ज़ेनफोन 10 की कीमत और खासियत जानते हैं।

Asus Zenfone 10 Launch Date Price in India

आसुस ज़ेनफोन 10 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 799 यानी करीब 71,400 रुपये है, जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 849 यानी करीब 75,900 रुपये और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 929 यानी करीब 83,000 रुपये है।

---विज्ञापन---

Asus Zenfone 10 Availability

बात करें उपलब्धता की तो फिलहाल आसुस ज़ेनफोन 10 को चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध किया गया है। इस साल के आखिरी महीनों तक अन्य देशों में भी इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। आसुस ज़ेनफोन 10 के ऑरोरा ग्रीन, कॉमेट व्हाइट, एक्लिप्स रेड, मिडनाइट ब्लैक और स्टारी ब्लू जैसे कलर ऑप्शन्स हैं।

Asus Zenfone 10 Specifications

आसुस ज़ेनफोन 10 में 5.9-इंच फुल- HDR10+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 2,400 x 1,080 पिक्सल, 144Hz की रिफ्रेश रेट, 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 1,100 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

---विज्ञापन---

ये फोन एक ऑक्टा-कोर 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है। इसे एड्रेनो 740 GPU, 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ये एंड्रॉइड 13-आधारित Asus ZenUI आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है।

ये फोन डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50MP का प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13MP का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में 30W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी है।

Asus Zenfone 10 Features

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन 3.5 मिमी ऑडियो जैक और धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलाव फोन में 4G VoLTE, 5G, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, वाई-फाई 802.11be 7 और एनएफसी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 30, 2023 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें