---विज्ञापन---

Asus ROG Phone 7 Series भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Asus ROG Phone 7 Series Launch Price in India: भारत में आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें आसुस आरओजी फोन 7 (Asus ROG Phone 7) और आसुस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट (Asus ROG Phone 7 Ultimate) मॉडल शामिल हैं। आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज गेमिंग फोन होने के कारण […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 15, 2023 16:00
Share :
rog phone 6, asus rog phone 7 pro, asus rog phone 7 price, rog phone 7 ultimate, asus rog phone 7 release date,

Asus ROG Phone 7 Series Launch Price in India: भारत में आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें आसुस आरओजी फोन 7 (Asus ROG Phone 7) और आसुस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट (Asus ROG Phone 7 Ultimate) मॉडल शामिल हैं। आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज गेमिंग फोन होने के कारण कूलिंग समाधान के साथ है। जुलाई 2022 में जारी आसुस आरओजी फोन 6 सीरीज के उत्तराधिकारी के रूप में सीरीज की शुरुआत हुई।

Asus ROG Phone 7 Series Price in India

Asus ROG फोन 7 को 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 74,999 रुपये है। वहीं, आसुस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है। दोनों फोन मई में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। बेस और अल्टीमेट आरओजी फोन 7 दोनों वेरिएंट स्टॉर्म व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किए गए हैं। हालांकि, बेस मॉडल एक अतिरिक्त फैंटम ब्लैक रंग में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए –  कहीं आपके नाम से कोई और तो नहीं चला रहा Sim? ऐसे पता लगाकर कर करें ब्लॉक

Asus ROG Phone 7 Series Specifications

आरओजी फोन 7 और आरओजी फोन 7 अल्टीमेट फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट करते हैं। एंड्रॉइड 13 पर चलने वाले इस फोन में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (2448 x 1080) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 720 हर्ट्ज है। Adreno 740 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित, आसुस आरओजी फोन 7 सीरीज 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

और पढ़िए Fridge Blast Reason: बम की तरह फट जाएगा फ्रिज! बिल्कुल ना करें ये गलतियां

आसुस आरओजी फोन 7 मॉडल दोनों पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेटअप में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX766 मुख्य सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।

---विज्ञापन---

फोन 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी यूनिट पैक करता है। असूस आरओजी फोन 7 सीरीज पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी5.3 और वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स शामिल हैं। स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ भी आते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 14, 2023 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें