---विज्ञापन---

गैजेट्स

स्मार्ट चश्मे और एयरपॉड्स में कैमरा, Apple के इस अनोखे प्रोडक्ट की हो रही चर्चा, जानें क्या है खास

Apple अपने स्मार्ट चश्मों और एयरपॉड्स में नई टेक्नोलॉजी जोड़ने की योजना बना रहा है। इसमें कैमरे और इंफ्रारेड सेंसर जैसे फीचर्स शामिल होंगे, जो यूजर्स को एक नया और इंटरएक्टिव अनुभव देंगे। यह टेक्नोलॉजी Apple के लिए बड़ा कदम हो सकता है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 28, 2025 22:24
Apple smart glasses
Apple smart glasses

Apple काफी समय से स्मार्ट चश्मों पर काम कर रहा है और अब कंपनी नई टेक्नोलॉजी जोड़ने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल अपने स्मार्ट चश्मों में कैमरा और माइक्रोफोन जैसे फीचर्स जोड़ने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा एयरपॉड्स के स्मार्ट वर्शन पर भी काम चल रहा है, जिनमें इंफ्रारेड कैमरे हो सकते हैं। एप्पल के CEO टिम कुक इस प्रोजेक्ट में बहुत दिलचस्पी रखते हैं और इसे एक शानदार प्रोडक्ट बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Apple के इस स्मार्ट चश्मे के फीचर्स

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपने Power On पोस्ट में बताया कि Apple के स्मार्ट चश्मों का कोडनेम N50 है। इन चश्मों में कैमरे और सेंसर होंगे, जो पहनने वाले के आस-पास के माहौल को समझेंगे और उसे रियल टाइम में जानकारी देंगे। हालांकि ये चश्मे पूरी तरह से आर्टिफिशियल रियलिटी (AR) डिवाइस नहीं होंगे बल्कि ये स्मार्ट चश्मे AI सिस्टम्स के साथ काम करेंगे और यूजर को सिर्फ जरूरी जानकारी देंगे।

---विज्ञापन---

स्मार्ट चश्मे के लॉन्च में देरी

यह प्रोजेक्ट अभी तैयार नहीं है और इसे बाजार में आने में काफी समय लग सकता है। Apple के लिए इन स्मार्ट चश्मों को बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम है, क्योंकि उन्हें हल्के, अच्छे और शानदार डिजाइन में बनाना मुश्किल है। गुरमन के मुताबिक, Apple के पूरी तरह से काम करने वाले AR चश्मे को आने में तीन से 5 साल लग सकते हैं क्योंकि कंपनी को हार्डवेयर, डिस्प्ले की क्वालिटी, बैटरी की जिंदगी और डिजाइन के बीच सही संतुलन बनाने में मुश्किल हो रही है।

एयरपॉड्स में इंफ्रारेड कैमरे की नई टेक्नोलॉजी

इसके अलावा Apple स्मार्ट एयरपॉड्स पर भी काम कर रहा है, जिनमें इंफ्रारेड कैमरे होंगे। ये कैमरे आम कैमरे की तरह नहीं होंगे बल्कि इंफ्रारेड सेंसर का इस्तेमाल करेंगे जो स्पेसियल और पर्यावरणीय जानकारी इकट्ठा करेंगे। इससे एयरपॉड्स में एक खास और इंटरएक्टिव अनुभव मिलेगा, जैसे स्पेसियल ऑडियो और हाथ के इशारों से कंट्रोल करने की सुविधा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये नए एयरपॉड्स 2026 या 2027 तक बाजार में आ सकते हैं।हालांकि, एप्पल अपनी नई टेक्नोलॉजी पर धीरे-धीरे काम कर रहा है, जबकि मेटा जैसी कंपनियां पहले ही स्मार्ट चश्मे बाजार में ला चुकी हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 28, 2025 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें