---विज्ञापन---

Apple iPhone या वॉच के साथ यूज कर रहे हैं ये प्रोडक्ट तो ब्लास्ट का खतरा! कंपनी ने फौरन किया रिकॉल

Apple Watch Charger Recalled: अगर आप भी अपने Apple iPhone या वॉच के साथ ये प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि इसमें ब्लास्ट का खतरा है। चलिए जानें कौन-सा है वो प्रोडक्ट...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 28, 2024 07:32
Share :
Accessory maker Belkin announced the global recall of its BoostCharge Pro Fast Wireless Charger

Apple Watch Charger Recalled: एप्पल अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज और नए मैकबुक लॉन्च किए हैं जो काफी प्रीमियम हैं। मार्केट में कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो एप्पल जितने प्रीमियम प्रोडक्ट्स बनाती हैं जिन पर एप्पल खुद भरोसा करता है। इन्ही में से एक नाम Belkin का भी है जो एप्पल के लिए वायरलेस चार्जिंग और अन्य एक्सेसरीज तैयार करता है, लेकिन हाल ही में कंपनी ने एप्पल वॉच और iPhone यूजर्स को उनके चार्जर से आग और विस्फोट का खतरा होने की आशंका के चलते सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

दरअसल, एक्सेसरी मेकर Belkin ने Apple Watch + Power Bank 10K के लिए अपने BoostCharge Pro Fast Wireless Charger को वापस मंगाने की घोषणा की है। इस प्रोडक्ट का मॉडल नंबर BPD005 है जो मई 2023 में लॉन्च किया गया था और Apple स्टोर सहित कई प्लेटफॉर्म पर बेचा गया था लेकिन अब कंपनी ने इसे फौरन रिकॉल किया है क्योंकि इस प्रोडक्ट में ब्लास्ट होने का खतरा है।

---विज्ञापन---

क्या है समस्या का कारण?

जानकारी के मुताबिक, Belkin ने एक मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट का पता लगाया है जो चार्जर के लिथियम सेल को ज्यादा गर्म कर सकता है, जिससे आग लगने और विस्फोट का खतरा हो सकता है। इसी वजह से अब कंपनी इस प्रोडक्ट को रिकॉल कर रही है।

Image

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : घर में AC है तो Air Purifier की जरूरत नहीं, यह जुगाड़ बचाएगा 10,000 रुपये, पंखे जितना आएगा बिजली का खर्च!

कंपनी ने दी ये सलाह

Belkin ने यूजर्स को सलाह दी है कि अपने पावर बैंक को ज्वलनशील सामग्री से दूर रखें। इसे कूड़ेदान या रीसाइक्लिंग डिब्बे में न डालें। यही नहीं अभी से इसका इस्तेमाल बंद कर दें और इसे बिजली से भी कनेक्ट न करें।

क्या करें यूजर्स?

इस प्रोडक्ट का अफेक्टेड मॉडल नंबर BPD005 है, जिसे पावर बैंक के पीछे देखा जा सकता है। यही नहीं Belkin ने ग्राहकों को पैसे वापस करने का आश्वासन दिया है।बता दें कि इस डिफेक्टिव प्रोडक्ट की कीमत $159 यानी लगभग 13,000 रुपये थी। Belkin ने भी अपनी वेबसाइट से इस प्रोडक्ट को हटा दिया है, हालांकि थर्ड-पार्टी साइट्स पर इसे अब भी देखा जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 28, 2024 07:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें