TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

नए साल में मिलेगा Apple का सबसे बड़ा सरप्राइज! आ रहे 20+ नए प्रोडक्ट्स, चौंका देंगे ये लॉन्च

साल 2026 में Apple अपने 50 साल पूरे होने पर अब तक का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 20 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. आइए जानते हैं क्या सकते हैं ये प्रोडक्ट और लोगों को क्या मिल सकता है.

50 साल पूरे होने पर Apple की सबसे बड़ी तैयारी. (Reference Image-Unsplash)

Apple 2026 launch: साल 2026 Apple के इतिहास में बेहद खास होने वाला है. वजह साफ है Apple अपने 50 साल पूरे करने जा रहा है. इसी ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए कंपनी अब तक के सबसे बड़े लॉन्च इवेंट्स में से एक की तैयारी कर रही है. इंडस्ट्री से जुड़ी रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक, Apple 2026 में 20 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है. इनमें iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch, AirPods, एक्सेसरीज और पहली बार स्मार्ट होम डिवाइसेज भी शामिल होंगे. खास बात यह है कि इन प्रोडक्ट्स में एक ऐसा डिवाइस भी है, जिसे Apple के CEO Tim Cook का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है.

2026 में MacBook लाइनअप में बड़ा बदलाव

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 की शुरुआत में Apple एक नया मिड-रेंज MacBook लॉन्च कर सकता है. हैरानी की बात यह है कि इसमें Mac चिप की जगह iPhone का A-series प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसका मकसद कम कीमत में ज्यादा परफॉर्मेंस देना बताया जा रहा है. इसके अलावा नया MacBook Air भी लॉन्च हो सकता है, जिसमें Apple का लेटेस्ट M5 चिप मिलने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

iPhone 17e

Apple 2026 की शुरुआत में iPhone 17e नाम से एक नया iPhone पेश कर सकता है. इसमें A19 चिप मिलने की संभावना है. इसका मतलब है कि अब फ्लैगशिप iPhone जैसी परफॉर्मेंस और फीचर्स कम कीमत वाले मॉडल में भी देखने को मिल सकते हैं.

Apple एक्सेसरीज में नए अपग्रेड

Apple अपनी एक्सेसरी रेंज को भी और मजबूत करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी AirTag 2 लॉन्च कर सकती है. इसमें नई Ultra Wideband चिप दी जाएगी, जिससे ट्रैकिंग पहले से ज्यादा सटीक और तेज हो जाएगी.

iPhone 18 Pro और Pro Max

2026 के दूसरे हिस्से में, यानी जून के बाद Apple iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max लॉन्च कर सकता है. इन फोन्स में नया A20 Pro चिप, अंडर-डिस्प्ले Face ID, Apple का खुद का C2 मॉडेम, बड़ी बैटरी और पहले से बेहतर कैमरा हार्डवेयर मिलने की उम्मीद है.

फोल्डेबल iPhone की एंट्री

काफी समय से चर्चा में चल रहा Apple का फोल्डेबल फोन 2026 में हकीकत बन सकता है. इसे iPhone Fold या iPhone Ultra कहा जा सकता है. यह बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन, लगभग क्रीज-फ्री बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम टाइटेनियम फिनिश के साथ आ सकता है.

Apple Watch और AirPods के नए मॉडल

iPhone 18 सीरीज के साथ Apple AirPods Pro 3 और Apple Watch Series 12 भी लॉन्च कर सकता है. वहीं Mac लाइनअप में M5 Mac mini और Mac Studio आने की उम्मीद है. इसके साथ ही M6 MacBook Pro को बड़ा डिजाइन अपडेट मिल सकता है.

Apple का स्मार्ट होम सेगमेंट 

2026 में Apple पहली बार स्मार्ट होम डिवाइसेज की दुनिया में भी एंट्री कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा और वीडियो डोरबेल पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि Apple की स्मार्ट डोरबेल Face ID सपोर्ट के साथ आएगी और यह स्मार्ट लॉक से कनेक्ट होकर काम करेगी.

Apple Glasses

इन सभी प्रोडक्ट्स के बीच सबसे खास माना जा रहा है Apple Glasses. ये AR Glasses Tim Cook का ड्रीम प्रोजेक्ट बताए जाते हैं. इन्हें 2026 के आखिर में पेश किया जा सकता है, हालांकि इनकी बिक्री 2027 में शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- कैसा होगा iPhone 18, प्रो मॉडल में खत्म होगा Dynamic Island? डिजाइन, कैमरा को लेकर बड़े लीक्स


Topics:

---विज्ञापन---