---विज्ञापन---

क्या आप भी यूज करते हैं Apple या Samsung का Phone? सरकार ने जारी की बड़ी चेतावनी

Apple Samsung Devices High-Risk Security Flaws: अगर आप भी एप्पल या सैमसंग का फोन यूज करते हैं तो अभी सावधान हो जाएं। सरकार ने दोनों के लिए हाई-रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 20, 2024 19:33
Share :
Apple Samsung Devices High-Risk Security Flaws

Apple Samsung Devices High-Risk Security Flaws:  Apple, Samsung समेत कई बड़ी कंपनियां समय-समय पर अपने स्मार्टफोन को सिक्योर बनाने के लिए मंथली सिक्योरिटी पैच जारी करती रहती हैं बावजूद इसके कई iOS और Android डिवाइस पर इन दिनों खतरा मंडरा रहा है। सरकार ने Apple और Samsung दोनों डिवाइस के यूजर्स के लिए एक हाई रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने इस सप्ताह Apple और Samsung डिवाइस में गंभीर खामियों को हाईलाइट किया है। रिपोर्ट की गई खामियां यूजर्स की सेंसिटिव इनफार्मेशन को खतरे में डाल सकती है।

Apple के इन डिवाइस पर भी मंडरा रहा खतरा!

हाल ही में जारी एक एडवाइजरी में CERT-In ने Apple डिवाइस में कई खामियों की लिस्ट किया है। ये खामियां iPhone, iPad, Mac, Apple TV, Apple Watch और Safari वेब ब्राउजर को इफ़ेक्ट कर रही हैं। CERT-In के अनुसार, iOS और iPadOS वर्जन 17.2 और 16.7.3 से पहले, macOS सोनोमा वर्जन 14.2 से पहले, macOS वेंचुरा वर्जन 13.6.3 से पहले, macOS मोंटेरे वर्जन 12.7.2 से पहले, tvOS वर्जन 17.2 से पहले, watchOS 10.2 से पहले के वर्जन, और 17.2 से पहले के सफारी वर्जन सभी इस जोखिम वाली खामियों का सामना कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें इस अलर्ट के बारे में…

---विज्ञापन---

जल्द से जल्द करें अपडेट

CERT-In ने एप्पल डिवाइस में कई खामियां बताई हैं जो एक हमलावर को सेंसिटिव इनफार्मेशन तक पहुंचने, मनमाना कोड एडिट करने, सिक्योरिटी रेस्ट्रिक्शन्स को बायपास करने की अनुमति दे सकती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नोडल सुरक्षा एजेंसी ने चेतावनी दी है कि रिपोर्ट की गई दो खामियां, सीवीई-2023-42916 और सीवीई-2023-42917 का हैकर्स फायदा उठा सकते हैं। इससे बचने के लिए यूजर्स जल्द से जल्द अपने डिवाइस को अपडेट करें।

सैमसंग डिवाइस भी खतरे में

इससे पहले CERT-In ने सैमसंग डिवाइस के लिए भी एक Vulnerability नोट जारी किया है, जिसमें सैमसंग डिवाइस पर एंड्रॉइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 पर रन करने वाले डिवाइस के लिए एक हाई सिक्योरिटी रिस्क अलर्ट जारी किया गया है, जो हैकर्स को सिक्योरिटी रेस्ट्रिक्शन्स को बायपास करने, सेंसिटिव इनफार्मेशन तक पहुंचने की अनुमति दे सकता है।

फोन को सिक्योर रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

(Modafinil)

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 18, 2023 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें