TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

ऐप्पल पैड हो गया सस्ता! कंपनी ने 5000 रुपये कीमत घटाई, अब सिर्फ इतने पैसे में ला सकते हैं घर

ऐप्पल ने अपने 10th जनरेशन आईपैड की कीमत 5000 रुपये घटा दी है। अब आप नया आईपैड वाई-फाई मॉडल 39,900 रुपये में खरीद सकते हैं। फेस्टिवल सीजन में इसे खरीदने पर 4000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

कंपनी ने ऐप्पल पैड को रेट 5000 रुपये कम कर दिया है।
ऐपल ने अपने 10th जनरेशन आईपैड की कीमत को घटा दिया है। कीमत में सीधे 5000 रुपये की कमी की गई है। फेस्टिवल सीजन में इसे खरीदने पर 4000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। आईपैड 10th जनरेशन में 10.9 इंच डिस्प्ले, A14 चिपसेट, 12MP फ्रंट कैमरा और बैटरी लाइफ में सुधार हुआ है। ऐपल स्टोर और पार्टनर स्टोर से इसे खरीदा जा सकता है।इस आईपैड को पिछले साल 18 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के ठीक एक साल बाद ऐप्पल पैड की कीमत में कटौती की गई है। नया आईपैड वाई-फाई मॉडल पिछले साल 44,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल 59,900 रुपये में आएगा। कितना है कीमत और क्या है ऑफर्स 10th जनरेशन आईपैड की शुरुआती कीमत 39,900 रुपये है। इस कीमत में 5000 रुपये कटौती हुई है। फेस्टिवल सीजन में 10th जनरेशन आईपैड मौजूदा वक्त में इंस्टैंट 4000 रुपये कैशबैक पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में 10th जनरेसन आईपैड को अब 35,900 रुपये में खरीदा जा सकेता है। जो कि 9th जनरेशन आईपैड के मुकाबले 3000 रुपये ज्यादा है। हालांकि आईपैड प्रो, 9th आईपैड एयर की कीमत में कटौती नहीं की गई। ऐपल पैड को ऐपल स्टोर के साथ ही ऐपल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Apple iPad 10th जरनेशन के में क्या है खास आईपैड 10.9 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ मौजूद है। इसमें A14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। 10वीं पीढ़ी का आईपैड वीडियो एडिटिंग, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के काफी अच्छा है। इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है। पिछले मॉडल में 7MP फ्रंट कैमरा दिया गया था। 10वीं पीढ़ी के आईपैड में लंबी बैटरी लाइफ के साथ ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन और यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है। यह भी पढ़ें : बड़े बदलाव के साथ आ सकता है Samsung का अगला स्मार्टफोन, कलर ऑप्शन पर हो जाएंगे फिदा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.