---विज्ञापन---

दिवाली पर Apple का धमाका! लाया ChatGPT वाला पावरफुल लैपटॉप; जानें कितनी है कीमत

Apple MacBook Pro with M4 chipset Launch Price: एप्पल इन दिनों एक के बाद एक प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अब M4 चिपसेट के साथ नए लैपटॉप पेश किए हैं जिसमें जबरदस्त AI फीचर्स मिल रहे हैं। चलिए इनकी कीमत और फीचर्स जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 31, 2024 08:34
Share :
Apple MacBook Pro with M4 chipset Launch Price

Apple MacBook Pro with M4 chipset Launch Price: ऐसा लग रहा है कि Apple इन दिनों दिवाली वीक मना रहा है और एक के बाद एक प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है। सोमवार को जहां iMac के साथ अपने Mac लाइन में नए M4 चिपसेट को रोल आउट किया। अगले दिन नया Mac Mini लॉन्च हुआ और अब कंपनी ने नया MacBook Pro 14 और MacBook Pro 16 लॉन्च कर दिया है। नया MacBook Pro 14 M4 चिपसेट से लैस है और इसमें M4 Pro चिपसेट वाले वेरिएंट भी उपलब्ध हैं।

MacBook Pro 14 की कीमत

Apple अब बेस वेरिएंट में 16GB RAM ऑफर कर रहा है। भारत में MacBook Pro 14 की कीमत 169,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि M4 Pro चिपसेट वाले MacBook Pro 16 की शुरुआती कीमत 249,900 रुपये है। Apple स्टूडेंट्स के लिए सभी नए MacBook मॉडल्स पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है।नया MacBook Pro प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 8 नवंबर को दिल्ली और मुंबई के Apple स्टोर्स सहित अन्य स्टोर्स पर पहुंचेगा।

---विज्ञापन---

दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रो लैपटॉप?

Apple का कहना है कि MacBook Pro एक बेहद पावरफुल लैपटॉप है जिसमें नई पावरफुल M4 चिप्स, थंडरबोल्ट 5, एक बेहतर 12MP सेंटर स्टेज कैमरा, नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले और Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलता है। नया MacBook Pro अभी भी दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रो लैपटॉप बना हुआ है। चिपसेट में अपग्रेड के अलावा, MacBook Pro में ज्यादा बदलाव नहीं हैं और इसका डिजाइन वही पुराना है, लेकिन एक बड़ा अपग्रेड बेस वेरिएंट में RAM है, जिसमें M4 लैपटॉप में 16GB RAM है, जबकि M4 Pro और M4 Max वेरिएंट में 24GB RAM मिलती है।

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी का करोड़ों जियो यूजर्स को दिवाली गिफ्ट, 3 महीने का JioSaavn सब्सक्रिप्शन फ्री

ChatGPT और एप्पल का AI करेगा काम आसान

MacBook Pro में नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले का ऑप्शन भी है, जो Apple लैपटॉप में नया है। इसके अलावा, बिल्ट-इन USB-C पोर्ट्स अब थंडरबोल्ट 5 को सपोर्ट करते हैं, जिससे 120GB/s तक की डेटा ट्रांसफर स्पीड मिलती है। साथ ही, Apple ने MacBooks में “Apple इंटेलिजेंस” फीचर्स को हाइलाइट किया है, जो ChatGPT और Apple के अपने इन-हाउस जनरेटिव AI सिस्टम्स से जुड़े हैं। यह फीचर macOS Sequoia 15.1 का हिस्सा है, लेकिन सभी AI फीचर्स सभी क्षेत्रों में एक साथ उपलब्ध नहीं होंगी, क्योंकि Apple इंटेलिजेंस अभी धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है।

MacBook Air में भी ये बदलाव

नए MacBook Pro के लॉन्च के साथ ही, Apple ने MacBook Air में भी कुछ बदलाव किए हैं। अब MacBook Air का बेस वेरिएंट 16GB RAM से शुरू होगा और इसकी कीमत 99,900 रुपये ही रखी गई है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 31, 2024 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें