---विज्ञापन---

सबसे सस्ते iPhone में होंगे ये 5 बड़े बदलाव, देखकर रोने लगे iPhone 15 वाले

Apple iPhone SE 4: जल्द ही मार्केट में एप्पल का सबसे सस्ता आईफोन धूम मचाने आ रहा है जिसमें ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 में भी नहीं हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 9, 2024 11:37
Share :
Apple iPhone SE 4 launch Price

Apple iPhone SE 4 launch Price: क्या आप iOS का एक्सपीरियंस करने के लिए नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट काफी कम है? तो Apple इकोसिस्टम में एंट्री लेने के दो  सबसे आसान तरीके हैं या तो आप पुराना कोई iPhone मॉडल खरीद लें या कंपनी की SE सीरीज खरीद सकते हैं जो सबसे सस्ती आईफोन सीरीज है। हालांकि, अगर आप पुराने मॉडल के साथ नहीं जाना चाहते और फिर भी बजट में iPhone चाहते हैं, तो 2025 में Apple अपने करोड़ों फैंस के लिए शानदार सस्ता डिवाइस ला रहा है। उम्मीद है कि Apple 2025 की शुरुआत में अपना 4th GEN iPhone SE जारी करेगा। अगर लीक्स की माने तो यह सबसे किफ़ायती iPhone हो सकता है, जिसमें कुछ फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स होंगे।

मिंग-ची कुओ सहित इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि Apple दिसंबर 2024 से ही iPhone SE 4 का प्रोडक्शन शुरू कर सकता है। अगर यह टाइम लाइन बनी रहती है, तो SE 4 अगले साल मार्च या अप्रैल तक मार्केट में आ सकता है, जिससे यह मिड-रेंज मार्केट को हिला सकता है। यह देखते हुए कि पिछला किफायती iPhone SE 3 2022 में लॉन्च किया गया था, Apple नए iPhone SE को A18 चिप, 48 मेगापिक्सल कैमरा और कई नए अपग्रेड देने वाला है। iPhone SE 4 में इसके पिछले मॉडल iPhone SE 3 की तुलना में 5 बड़े अपग्रेड होने की उम्मीद है। चलिए इसके बारे में जानें…

---विज्ञापन---

बड़ा डिस्प्ले और डिजाइन  

नए iPhone SE में सबसे बड़ा बदलाव iPhone 14 के जैसा डिजाइन होगा। उम्मीद है कि Apple पिछले SE मॉडल की तरह इसमें मोटे बेजेल और फ़िज़िकल होम बटन नहीं देगा। इसके बजाय, SE 4 में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले के साथ एक स्लीकर लुक मिलेगा। ये SE 3 की छोटी 4.7-इंच LCD स्क्रीन से एक बड़ा अपग्रेड होगा। इस डिजाइन बदलाव के साथ, SE 4 में फेस आईडी की सुविधा भी होने की उम्मीद है।

A18 चिपसेट

Apple SE 4 को A18 चिपसेट से लैस कर सकता है, जो कि फ्लैगशिप iPhone 16 मॉडल की तरह ही पावरफुल होगा। A18 चिप को शामिल करने से SE 4 को डेली यूज के लिए बेहतर प्रोसेसिंग पावर, बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस और फास्ट ऐप लोडिंग टाइम मिलेगा। A18 चिप के साथ, SE 4 में 8GB RAM होने की भी उमेद है जो SE 3 की तुलना में दोगुनी है। इतना ही नहीं इसमें Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिल सकता है जो iPhone के पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 मॉडल में भी नहीं है, जिससे यह Apple के लेटेस्ट AI फीचर्स वाला सबसे किफायती iPhone बन जाएगा।

Image

ये भी पढ़ें: करोड़ों Netflix यूजर्स के लिए आ गया जबरदस्त फीचर, नहीं दिखेगी ब्लैक स्क्रीन

कैमरा में बड़ा अपग्रेड

iPhone SE 4 में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड मिलेगा। SE 3 के 12-मेगापिक्सल लेंस के बजाय, SE 4 में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। हालांकि इसमें Apple के हाई-एंड iPhones के मल्टी-लेंस सेटअप की कमी हो सकती है, लेकिन यह सिंगल 48MP सेंसर Apple के कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी सॉफ्टवेयर द्वारा बेहतर इमेज क्वालिटी ऑफर करेगा। फोन में स्मार्ट HDR और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी होंगे। बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है।

Image

USB-C सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी

बैटरी लाइफ अक्सर iPhone SE यूजर्स के लिए चिंता का कारण बनी रहती है लेकिन इस बार इसमें भी बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। Apple SE 4 में 3,279mAh की बड़ी बैटरी के साथ एप्पल इस समस्या का समाधान करेगा, जो SE 3 की 2,018mAh बैटरी से काफी बेहतर है।

Image

कीमत में होगा बदलाव?

iPhone SE 4 को सबसे खास इसकी कीमत बनाती है। US में, SE 4 की शुरुआती कीमत $499 और $549 के बीच होने की उम्मीद है। भारत में, कीमत 45,000 रुपये के आसपास शुरू हो सकती है, जो कि 2022 में SE 3 की लॉन्च कीमत 43,999 रुपये के आसपास है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 09, 2024 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें