Apple iPhone SE 4 Features: क्या आप भी सस्ते में पावरफुल आईफोन खरीना चाहते हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। मार्क गुरमन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि Apple अप्रैल तक 4th GEN iPhone SE पेश करने वाला है। यह टाइम लाइन कंपनी के पिछले लॉन्च जैसी लग रही है। बता दें कि iPhone SE के पिछले मॉडल मार्च या अप्रैल में लॉन्च किए गए थे। नया मॉडल मौजूदा iPhone SE (2022) की जगह लेगा। यानी लगभग 3 साल बाद नए SE डिवाइस आ रहे हैं। हालांकि इस बार iPhone SE 4 में एक नया लुक होने की उम्मीद है, जो iPhone 14 पर बेस्ड होगा।
रिटेल आउटलेट्स पर नहीं मिल रहा मौजूदा मॉडल
ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर मार्क गुरमन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि रिटेल आउटलेट्स पर मौजूदा iPhone SE (2022) की इन्वेंट्री कम हो रही है, जो दिखाता है कि एक नया रिलीज जल्द हो सकता है। “इन्वेंट्री का कम होना एक संकेत है कि एक नया मॉडल आ रहा है लेकिन इससे ये भी पता चलता है कि Apple शायद मौजूदा वर्जन को कम कीमत पर नहीं रखेगा।
कितनी हो सकती है कीमत
पिछली बार iPhone SE (2022) की कीमत $429 यानी लगभग 37,000 रुपये थी लेकिन आने वाले iPhone SE 4 की कीमत इसके बेहतर फीचर्स को देखते हुए पिछले मॉडल से ज्यादा होगी। गुरमन ने पहले भी बताया था कि नए iPhone SE की लॉन्चिंग अप्रैल के एंड तक हो सकती है। जबकि इसकी कीमत $500 यानी लगभग 42,000 रुपये से कम होने की संभावना है।
iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशन
एप्पल iPhone SE को इस बार iPhone 16E के नाम से भी पेश कर सकता है। Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के सपोर्ट के साथ डिवाइस में A18 चिप देखने को मिल सकता है। हैंडसेट iPhone 14 से काफी मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.06-इंच का फुल-HD+ LTPS OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
फोन में फेस आईडी सपोर्ट मिल सकता है लेकिन इसमें फिजिकल होम बटन नहीं होगा। डिवाइस में 8GB रैम ऑप्शन में आने की बात कही जा रही है। इसमें एल्युमीनियम फ्रेम और USB टाइप-C पोर्ट होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा हो सकता है।
ये भी पढ़ें : लो भाई अब WhatsApp Status में भी लगा सकेंगे गाने, कंपनी ला रही है कमाल का फीचर