TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

iPhone हैकिंग मामले में Apple ने जारी किया बड़ा बयान

Apple iPhone Hacking Alert: iPhone हैकिंग मामले में तकनीकी दिग्गज एप्पल ने मंगलवार को एक बड़ा बयान जारी कर दिया है।

Apple iPhone Hacking Alert: सरकार द्वारा जासूसी हमले के विपक्ष के दावे के बीच, तकनीकी दिग्गज एप्पल ने मंगलवार को एक बड़ा बयान जारी कर दिया है। कंपनी का कहना है कि वह खतरे की सूचनाओं का श्रेय किसी विशिष्ट राज्य-प्रायोजित हमलावर को नहीं देती है। ऐसा तब हुआ जब कई विपक्षी सांसदों ने दावा किया कि उन्हें Apple से संदेश प्राप्त हुए हैं जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई है कि राज्य प्रायोजित हमलावर उनके iPhones को निशाना बना रहे हैं।

कई सांसदों ने शेयर किए स्क्रीनशॉट

कांग्रेस के शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा सहित कई सांसदों ने अपने फोन पर प्राप्त संदेश का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें लिखा था कि एप्पल का मानना है कि आपको राज्य प्रायोजित हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है जो ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया शिनात्रे, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी सहित कई अन्य सांसदों ने भी चेतावनी संदेश मिलने का दावा किया है। ये भी पढ़ें : X Subscription Plans: एक्स प्रीमियम लेने से पहले देख लें पूरी Price List, सिर्फ 244 रुपये में मिल रहे धांसू फीचर्स

ध्यान भटकाने का काम कर रही सरकार    

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके कार्यालय के लोगों, कई पार्टी और अन्य विपक्षी नेताओं को ऐप्पल द्वारा राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके फोन को निशाना बनाने की चेतावनी प्राप्त हुई है, और आरोप लगाया कि जैसे अडानी मुद्दे को छुआ गया है, जांच एजेंसियां अब जासूसी कर रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार अडाणी मुद्दे पर ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, राहुल ने कई विपक्षी नेताओं को एप्पल फोन निर्माता से प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक प्रति भी दिखाई।


Topics:

---विज्ञापन---