---विज्ञापन---

Apple iPhone 15, 14 और 13 पर ऑफर्स की लहर; मिल रहा है Bumper Discount!

Apple iPhone Deals: आईफोन खरीदने का प्लान है तो अब आपको आईफोन 13, आईफोन 14 या आईफोन 15 में से कोई सा भी मॉडल खरीद सकते हैं। इन तीनों ही फोन पर भारी छूट मिल रही है। सीधा डिस्काउंट का फायदा तो मिल ही रहा है। आइए जानते हैं कि आप सस्ते में आईफोन को कैसे खरीद सकते हैं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 15, 2024 13:53
Share :
Apple iPhone Deals
आईफोन पर छूट

Apple iPhone Deals: जब बात आती है नया फोन खरीदने की तो हम सभी सबसे पहले अपने बजट पर गौर करते हैं। इसके बाद ही तय कर पाते हैं कि किस तरह का स्मार्टफोन हमारी पॉकेट की लिहाज से सही रहेगा। वहीं, हममें से कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आईफोन खरीदने की इच्छा रखते हैं और इसके लिए अपना सबसे पहले एक बजट बनाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आईफोन का नाम जुबान पर आते ही लोग इसकी ज्यादा कीमत का अंदाजा लगाने लगते हैं, लेकिन अगर आईफोन पर मिल रही डील्स पर गौर किया जाए तो फोन सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है।

सस्ते में कैसे खरीदें आईफोन?

आईफोन को सस्ते में खरीदने के लिए जरूरी है कि आप ऑफर्स पर एक बार नजर डाल लें। अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत कई ई-कॉमर्स साइट पर तरह-तरह की सेल चलती हैं, जिनका फायदा उठाकर आईफोन को कम दाम में खरीदा जा सकता है। आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके लिए आईफोन 13, आईफोन 14 या आईफोन 15 में से कोई सा भी फोन खरीदना सस्ते का सौदा हो सकता है। आइए आपको इन आईफोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

Apple iPhone 13 Price Discount and Offers

आईफोन 13 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 12एमपी + 12एमपी डुअल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में A15 बायोनिक चिप प्रोसेसर है। इसके 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 59,900 रुपये है, जिसे आप 11% छूट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद आईफोन 13 को 59,900 रुपये की जगह 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

अधिक छूट पाने के लिए आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर को अपना सकते हैं। एक्सिस बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। आईफोन 13 पर मिल रहे 41 हजार रुपये के एक्सचेंज ऑफर को भी आप अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन इसका पूरा फायदा पाने के लिए टर्म्स एंड कंडीशन में अप्लाई होने वाले फोन को एक्सचेंज करना होगा।

ये भी पढ़ें- बच्चों की हर एक्टिविटी पर नजर रखेंगे ये 3 Apps

Apple iPhone 15 Price Discounts

आईफोन 15 को खरीदने के लिए आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर अप्लाई कर सकते हैं। जबकि, फोन की कीमत पर सीधा 16 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है। आप आईफोन 15 को 79,900 रुपये की जगह 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Axis Bank Credit Card पर 10% तक की छूट मिल रही है। फोन एक्सचेंज करने पर आप 50 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं, लेकिन ये तब ही मुमकिन है जब आपके द्वारा एक्सचेंज किया जा रहा फोन एक अच्छे कंडीशन के साथ हो और उसकी कंडीशन भी एकदम नई जैसी हो।

Apple iPhone 14 Price in India

आईफोन 14 का 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट आप 17% छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 को 69,900 रुपये की जगह 57,999 रुपये में बेचा जा रहा है। अधिक छूट पाने के लिए आप बैंक ऑफर की मदद ले सकते हैं। एक्सिस बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि, एक्सचेंज ऑफर से भी आपके पैसे बच सकते हैं। इसके लिए आपको ऐसा फोन चुनना होगा जो लेटेस्ट मॉडल में आता हो और उसकी कंडीशन अच्छी हो। इस फोन पर 48 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- फीचर्स जबरदस्त, कीमत 15 हजार रुपये से कम!

First published on: Mar 15, 2024 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें