---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro Max की ये है असली कीमत, जानकर आप भी कहेंगे ‘जोर जोर से बोलके लोगों को स्कीम बता दे’

Apple iPhone 16 Pro Max Manufacturing Cost : एप्पल आईफोन 16 सीरीज की लॉन्च प्राइस तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप इन डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट जानते हैं? चलिए आज जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 3, 2024 12:43
Share :
Apple iPhone 16 Pro Max Manufacturing Cost

Apple iPhone 16 Pro Max Manufacturing Cost: एप्पल ने सितंबर में अपने हालिया इवेंट के दौरान भारत और ग्लोबल मार्केट में नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी। रेगुलर iPhone 16 मॉडल से लेकर प्रो मैक्स मॉडल में इस बार भी कई अपग्रेड देखने को मिल रहे हैं, जो लोगों को फिर से नया मॉडल खरीदने पर मजबूर कर रहे हैं। अगर आप आईफोन सिर्फ फोटोग्राफी के लिए यूज करते हैं तो आईफोन 16 सीरीज का कैमरा बटन खास आपके लिए ही है जो आपको कैमरा पर फुल कंट्रोल देता है।

इस बार भी चार मॉडल

इस बार भी कंपनी ने नई सीरीज में चार नए मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पेश किया है। जिनकी प्राइस लगभग पिछली आईफोन 15 सीरीज जितना ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं एप्पल के सबसे टॉप-एंड iPhone 16 Pro Max की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कितनी है। शायद आज ये जानने के बाद आप भी वो ‘Phir Hera Pheri’ का डायलाग बोलने पर मजबूर हो जाएंगे। चलिए पहले इस सीरीज का सभी मॉडल्स की कीमत जानें…

---विज्ञापन---

Apple iPhone 16

Apple iPhone 16 Series: भारत में कीमत

  • iPhone 16 – कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है।
  • iPhone 16 Plus – स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है।
  • iPhone 16 Pro – 1,19,900 रुपये
  • iPhone 16 Pro Max – 1,44,900 रुपये (256GB) में आता है।

iPhone 16 Pro Max की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीरीज के सबसे महंगे फोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट लॉन्च प्राइस की तुलना में आधे से भी कम है।  TD Cowen की रिपोर्ट के अनुसार, 256GB iPhone 16 Pro Max की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में Apple को लगभग $485 यानी लगभग 40,700 रुपये का खर्च आता है। इसमें कंपोनेंट, बॉक्स और असेंबली प्रोसेस भी शामिल है।

---विज्ञापन---

Image

iPhone 15 Pro Max की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 Pro Max की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट $453 यानी लगभग 38,000 रुपये थी। यह नए मॉडल की तुलना में लगभग $32 सस्ता था। वहीं, iPhone 16 की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट $416 यानी लगभग 34,900 रुपये है, जबकि iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट $395 यानी लगभग 34,000 रुपये थी।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone 17 में होगा सबसे बड़ा बदलाव, बटन हो जाएंगे गायब? देखें नई रिपोर्ट

iPhone का ये है सबसे महंगा कंपोनेंट

iPhone 16 Pro Max में सबसे महंगा कंपोनेंट डिस्प्ले और रियर कैमरा मॉड्यूल है। दोनों के मैन्युफैक्चरिंग में $80-$80 का खर्च आता है। जबकि iPhone 16 में डिस्प्ले सबसे महंगा कंपोनेंट है। इतना ही नहीं Apple अक्टूबर 2024 में एक और इवेंट आयोजित कर सकता है जिसमें कंपनी नए Mac और iPad पेश कर सकती है।

Image

आ रहे है ये नए प्रोडक्ट

Apple अक्टूबर 2024 में एक और इवेंट आयोजित करेगा। कंपनी इस इवेंट के दौरान नए Mac और iPad पेश कर सकती है। पिछले साल भी Apple ने नए MacBook Pro और iMac मॉडल की घोषणा करने के लिए एक वर्चुअल इवेंट आयोजित किया था। नए लॉन्च में अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में बड़े अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Oct 03, 2024 12:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें