---विज्ञापन---

Apple iPhone 15 Series की सेल शुरू, जानें अपने Old iPhone की कीमत

Apple iPhone 15 Series Sale Price: एप्पल के लेटेस्ट मॉडल में आईफोन 15 सीरीज शामिल हो चुका है। भारत समेत अन्य देशों में आईफोन 15 सीरीज को बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है। इनमें आईफोन 15 (iPhone 15), आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus), आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 23, 2023 17:37
Share :
apple iphone 14,apple iphone 14 pro,apple iphone 14 pro max,apple iphone 13,apple iphone 13 pro,apple iphone 12,apple iphone 12 pro,apple iphone, apple,iphone

Apple iPhone 15 Series Sale Price: एप्पल के लेटेस्ट मॉडल में आईफोन 15 सीरीज शामिल हो चुका है। भारत समेत अन्य देशों में आईफोन 15 सीरीज को बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है। इनमें आईफोन 15 (iPhone 15), आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus), आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) शामिल है। अगर आप इन सीरीज में शामिल किसी भी मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठाकर सस्ते में खरीदा जा सकता है।

आईफोन 15 सीरीज को एचडीएफसी बैंक ऑफर के जरिए छूट के साथ बेचा जा रहा है। जबकि, अधिक छूट के लिए एक्सचेंज ऑफर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप आईफोन 15 सीरीज खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आईफोन का पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि आपके पुराने आईफोन की कीमत कितनी है।

Apple iPhone 14 Exchange Value
  • आईफोन 14 की एक्सचेंज कीमत 40,000 रुपये है।
  • आईफोन 15 (128GB) की कीमत 39,900 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB) की कीमत 49,900 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB) की कीमत 94,900 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB) की कीमत 1,19,900 रुपये हो सकती है।
iPhone 14 Plus Exchange Value
  • आईफोन 14 प्लस की एक्सचेंज कीमत 42,500 रुपये है।
  • आईफोन 15 (128GB) की कीमत 37,400 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB) की कीमत 47,400 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB) की कीमत 92,400 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB) की कीमत 1,17,400 रुपये हो सकती है।
Apple iPhone 14 Pro Exchange Value
  • आईफोन 14 प्रो की एक्सचेंज कीमत 64,500 रुपये है।
  • आईफोन 15 (128GB)- 15,400 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB)- 25,400 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB)- 70,400 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB)- 95,400 रुपये हो सकती है।
Apple iPhone 14 Pro Max Exchange Value
  • आईफोन 14 प्रो मैक्स की एक्सचेंज कीमत 67,800 रुपये है।
  • आईफोन 15 (128GB)- 12,100 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB)- 22,100 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB)- 67,100 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB)- 92,100 रुपये हो सकती है।

iPhone 13 Exchange Value

  • आईफोन 13 की एक्सचेंज कीमत 38,200 रुपये है।
  • आईफोन 15 (128GB) की कीमत 41,700 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB) की कीमत 51,700 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB) की कीमत 96,700 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB) की कीमत 1,21,700 रुपये हो सकती है।

iPhone 13 Mini Exchange Value

  • आईफोन 13 मिनी की एक्सचेंज कीमत 34,400 रुपये है।
  • आईफोन 15 (128GB) की कीमत 45,500 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB) की कीमत 55,500 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB) की कीमत 1,00,500 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB) की कीमत 1,25,500 रुपये हो सकती है।

iPhone 13 Pro Exchange Value

  • आईफोन 13 प्रो की एक्सचेंज कीमत 53,200 रुपये है।
  • आईफोन 15 (128GB) की कीमत 24,200 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB) की कीमत 36,700 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB) की कीमत 81,700 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB) की कीमत 1,04,200 रुपये हो सकती है।

iPhone 13 Pro Max Exchange Value

  • आईफोन 13 प्रो मैक्स की एक्सचेंज कीमत 55,700 रुपये है।
  • आईफोन 15 (128GB) की कीमत 26,700 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB) की कीमत 34,200 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB) की कीमत 79,200 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB) की कीमत 1,06,700 रुपये हो सकती है।

Apple iPhone 12 mini की एक्सचेंज कीमत

  • एप्पल आईफोन 12 मिनी की एक्सचेंज कीमच 21,000 रुपये है।
  • आईफोन 15 (128GB)- 58,900 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB)- 68,900 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB)- 1,13,900 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB)- 1,38,900 रुपये हो सकती है।
iPhone 12 Pro की एक्सचेंज कीमत 38,800 रुपये 
  • आईफोन 15 (128GB)- 41,100 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB)- 51,100 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB)- 96,100 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB)- 1,21,100 रुपये हो सकती है।
iPhone 12 Pro Max की एक्सचेंज कीमत 41,300 रुपये 
  • आईफोन 15 (128GB)- 38,600 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्लस (128GB)- 48,600 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो (128GB)- 93,600 रुपये हो सकती है।
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (128GB)- 1,18,600 रुपये हो सकती है।

इन आईफोन के पुराने मॉडल्स से भी मिलेगा एक्सचेंज का फायदा

  1. iPhone SE (2nd generation) की एक्सचेंज कीमत 15,520 रुपये तक है।
  2. iPhone SE 3rd generation की एक्सचेंज कीमत 21,450 रुपये तक है।
  3. iPhone 11 Pro Max की एक्सचेंज कीमत 30,900 रुपये तक है।
  4. iPhone 11 Pro की एक्सचेंज कीमत 27,030 रुपये तक है।
  5. iPhone 11 की एक्सचेंज कीमत 21,200 रुपये तक है।
  6. iPhone XS Max की एक्सचेंज कीमत 17,900 रुपये तक है।
  7. iPhone XS की एक्सचेंज कीमत 16,740 रुपये तक है।
  8. iPhone XR की एक्सचेंज कीमत 13,800 रुपये तक है।
  9. iPhone X की एक्सचेंज कीमत 12,950 रुपये तक है।
  10. iPhone 8 Plus की एक्सचेंज कीमत 10,690 रुपये तक है।
  11. iPhone 8 की एक्सचेंज कीमत 8,550 रुपये तक है।
  12. iPhone 7 Plus की एक्सचेंज कीमत 7,990 रुपये तक है।
  13. iPhone 7 की एक्सचेंज कीमत 6,080 रुपये तक है।

आपको बता दें कि एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करके आप 5000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। अगर आपके पास ऊपर बताए गए आईफोन के पुराने मॉडल हैं और इन्हें एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपके लिए आईफोन 15 की कीमत और कम की जा सकती है।

जानें आईफोन 15 के लेटेस्ट ऑफर्स यहां क्लिक करें।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 23, 2023 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें