---विज्ञापन---

Apple iPhone 15 सीरीज की कीमतें हुईं लीक, यहां जानें कितनी हो सकती है कीमत?

Apple iPhone 15 Price Leaked: हर साल एप्पल अपने आईफोन का नया मॉडल मार्केट में पेश करता है। पिछले साल कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके बाद से ही आईफोन 15 सीरीज से संबंधित जानकारी लीक होनी शुरू हो गई हैं। इस बार आईफोन 15 की कीमत कथित तौर पर ऑनलाइन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 18, 2023 11:20
Share :
Apple iPhone 15, iPhone 15 Price Leak

Apple iPhone 15 Price Leaked: हर साल एप्पल अपने आईफोन का नया मॉडल मार्केट में पेश करता है। पिछले साल कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके बाद से ही आईफोन 15 सीरीज से संबंधित जानकारी लीक होनी शुरू हो गई हैं। इस बार आईफोन 15 की कीमत कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गई है।

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल के बीच कीमत में काफी अंतर हो सकता है।विशेष तौर पर अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज ने पहले इस साल iPhone 14 प्रो मॉडल के लिए कीमतों में काफी बढ़ोतरी की थी। IPhone 14 प्रो मैक्स की कीमत भारत में 1,39,900 रुपये थी, जबकि इसी स्मार्टफोन की कीमत संयुक्त राज्य अमेरिका में 1,099 डॉलर थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –iPhone 14 को इतनी कम कीमत पर खरीदने का बेहतरीन मौका! जानें क्या है डील

हालांकि, अब आई फोर्ब्स की लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Apple इस साल के आईफोन 15 प्रो सीरीज (iPhone 15 Pro Series) की कीमत में वृद्धि करेगा और फिर iPhone 15 Plus के साथ अंतर और भी चौड़ा हो सकेगा। एक रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 15 के प्रो वेरिएंट की कीमत उनके वैनिला समकक्षों की तुलना में 300 डॉलर अधिक हो सकती है। इससे पहले लीक में दावा किया गया था कि आईफोन 15 की कीमतों में कमी आएगी।

---विज्ञापन---

iPhone 15 Series Price (Expectations)

आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर, आईफोन 15 प्लस की शुरुआती कीमत 899 डॉलर,  आईफोन 15 प्रो की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर और आईफोन 15 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 1199 डॉलर होगी।

फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में आगे बताया कि “नया लीक कीमतों को प्रदान नहीं करता है, लेकिन पिछले हफ्ते आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 अल्ट्रा के लिए 100 डॉलर की बढ़ोतरी की गई थी।

और पढ़िए –Tecno Phantom X2 Pro 5G की भारत में एंट्री, कैमरा ऐसा कि DSLR भी हो जाएगा फेल!

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल हर साल आईफोन के अगली पीढ़ी को लाता है और उसके आने से कुछ सप्ताह पहले से लीक डिटेल्स आनी शुरू हो जाती है। इस साल आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 18, 2023 10:53 AM
संबंधित खबरें