---विज्ञापन---

iPhone 15 Pro का एक्शन बटन पुराने आईफोन में यहां है छुपा, उंगलियों से होंगे सारे काम

Apple iPhone 15 Pro Series Action Buttons Feature on Old iPhone: पुराने आईफोन मॉडल वाले यूजर भी वॉल्यूम बटन को एक्शन बटन में बदल सकते हैं।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 27, 2023 13:02
Share :
Apple iPhone 15 Pro Series Action Buttons Feature on Old iPhone

Apple iPhone 15 Pro Series Action Buttons Feature on Old iPhone: ऐप्पल ने आईफोन 15 सीरीज को कई बड़े बदलाव के साथ मार्केट में पेश किया है। 15 सीरीज के फोन में सबसे बड़ा बदलाव चार्जिंग पोर्ट में किया गया है। कंपनी ने पहली बार अपने आईफोन को सी टाइप चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। वहीं, आईफोन 15 प्रो सीरीज में एक्शन बटन की शुरुआत एक गेम-चेंजर रही है, जो केवल एक टैप से विभिन्न कार्यों को सरल बनाती है। हालांकि, पुराने iPhone मॉडल वाले यह सुविधा नहीं मिलती है लेकिन यहां हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से पुराने आईफोन मॉडल में भई एक्शन बटन का लाभ लिया जा सकता है।

पुराने iPhone पर एक्शन बटन कैसे प्राप्त करें?

अपने iPhone के वॉल्यूम बटन को एक्शन बटन में बदलने के लिए, आपको बस शॉर्टकट ऐप की आवश्यकता है। यह आसान सुविधा iOS 13 या उसके बाद के संस्करण पर चलने वाले अधिकांश iPhone मॉडल पर उपलब्ध है। यदि आपने गलती से इसे डिलीट या हटा दिया है तो चिंता न करें, आप आसानी से ऐप स्टोर के जरिए शॉर्टकट को दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप एक्शन बटन के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

एक्शन बटन के लिए ऐसे करें शॉर्टकट का उपयोग

सबसे पहले शॉर्टकट ऐप को ओपन करें।

इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ‘रीबाइंड’ पर टैप करें और फिर दिए गए विकल्पों में से ‘रीबाइंड’ को सेलेक्ट करें।

---विज्ञापन---

फिर अपना एक वॉल्यूम बटन चुनें, जिसे आप ऑप्शन के रूप में लिस्टेड पाएंगे।

अब, सीरीज या फंक्शन ऑप्शन को सेलेक्ट करें, जिसे आप अपने चयनित वॉल्यूम बटन को निर्दिष्ट करना चाहते हैं।

अपनी चुनी हुई सीरीज या फंक्शन के साथ, एक प्रोसेसर को चुनें जिसे आप अपने चयनित बटन से जोड़ना चाहते हैं। यह प्रोसेस तब काम क्रिया तब एग्जीक्यूट होगी जब आप वॉल्यूम बटन का उपयोग करेंगे।

अगर आप दूसरे वॉल्यूम बटन को एक अलग फंक्शन असाइन करना चाहते हैं, तो ‘रीबाइंड’ पर फिर से टैप करें और इस बार, दूसरे वॉल्यूम बटन का चयन करें। इसके लिए कोई अन्य सीरीज या फंक्शन चुनें।

यह भी पढ़ेंः Google Docs में वॉयस टाइपिंग का लें मजा, बस बोलते जाएंगे और कंटेंट हो जाएगी तैयार

चीजों को गति देने के लिए, ‘स्टार्ट ओवर’ पर टैप करें।

अब आपका iPhone आपके अनुकूलित एक्शन बटन कमांड का जवाब देने के लिए तैयार है।

कार्यों को करने के लिए या तो वॉल्यूम बढ़ाएं या वॉल्यूम कम करें बटन का उपयोग कर सकते हैं।

वॉल्यूम बटन करेगा सभी काम

एक्शन बटन प्राप्त करने के बाद आप अपने आईफोन के वॉल्यूम बटन की मदद से लगभग सभी कार्य कर सकेंगे। फोन की ब्राइटनेस बढ़ाना या घटाना हो, लाइट या डार्क मोड के बीच टॉगल करना हो, फ्लैशलाइट को चालू या बंद करना हो, स्क्रीन शॉट लेना हो सहित कई कार्य अपने उंगलियों से कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 27, 2023 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें