---विज्ञापन---

iPhone 15 Pro पर मिलेगा बड़ा कैमरा बंप, पतले बेजल समेत ये डिटेल्स भी हुईं लीक!

Apple iPhone 15 Pro: एप्पल के अपकमिंग मॉडल का इंतजार ज्यादातर ग्राहकों को बेसब्री से है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने अपने 2023 iPhone लाइनअप के बारे में कोई डिटेल्स साझा नहीं की है। जबकि, आईफोन 14 के बाद लीक में आईफोन 15 के आने की जानकारी सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं, आईफोन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 10, 2023 14:57
Share :
iPhone 15, iPhone 15 Pro leaked, Apple iphone 15 pro

Apple iPhone 15 Pro: एप्पल के अपकमिंग मॉडल का इंतजार ज्यादातर ग्राहकों को बेसब्री से है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने अपने 2023 iPhone लाइनअप के बारे में कोई डिटेल्स साझा नहीं की है। जबकि, आईफोन 14 के बाद लीक में आईफोन 15 के आने की जानकारी सामने आ चुकी है।

इतना ही नहीं, आईफोन 15 सीरीज में शामिल होने वाले आईफोन 15 प्रो के संभावित डिज़ाइन की झलक भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि आईफोन 15 प्रो में बड़ा कैमरा बंप और पतला बेजल देखने को मिल सकता है। आइए इसकी लीक के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Redmi 12C और Redmi Note 12 पर बंपर छूट! सिर्फ इतने रुपये में खरीद सकेंगे फोन

iPhone 15 Pro Design Leaked

ऑनलाइन लीत में आईफोन 15 प्रो के एक टाइटेनियम फ्रेम और एक राउंडर-एज डिज़ाइन की ओर इशारा किया गया है। रेंडर्स ने अन्य प्रमुख बदलाव बड़े कैमरा बंप, म्यूट बटन और यूनिफाइड वॉल्यूम बटन्स जैसी जानकारी भी साझा की हैं। इसके अलावा कहा है कि फोन एक नए गहरे लाल रंग में पेश किया जा सकता है।

आईफोन 15 प्रो का कथित रेंडर्स शेयर

9to5mac की एक रिपोर्ट में आईफोन 15 Pro के कथित रेंडर्स शेयर किए गए हैं। लीक हुए रेंडर के मुताबिक स्मार्टफोन पर राउंडर-एज डिज़ाइन और नैरो डिस्प्ले बेज़ेल्स के साथ टाइटेनियम होगा। बेज़ेल्स सिर्फ 1.55 मिमी माप सकते हैं।

---विज्ञापन---

फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो एक बड़े कैमरा बम्प के साथ है। उम्मीद की जा रही है कि Apple अधिक रोशनी लेने और अधिक डिटेल्ड इमेज बनाने के लिए आगामी हैंडसेट में नई सेंसर टेक्नोलॉजी का यूज करेगा। इसमें iPhone 15 Pro Max की तुलना में बड़ा कैमरा बम्प हो सकता है।

और पढ़िए – Realme Narzo N55 इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कितनी हो सकती है कीमत?

मिल सकता है USB टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट

इसके अलावा आईफोन 15 प्रो, रेंडर मेटल से घिरे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को साफ तौर पर दिखाते हैं। Apple अपनी आगामी iPhone 15 सीरीज पर USB टाइप-सी पोर्ट के साथ मानक लाइटनिंग कनेक्टर को बदलकर अभी तक का सबसे बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है। हालांकि, Apple द्वारा प्रमाणित केबल ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकेंगी।

रेंडर हैप्टिक वॉल्यूम और म्यूट बटन दिखाते हैं। साथ ही कलर ऑप्शन्स में आईफोन 15 प्रो को गहरे लाल रंग के अलावा सफेद, स्पेस ब्लैक और गोल्ड कहा जा रहा है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 09, 2023 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें