TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Apple Iphone 15: बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने बनाया खास प्लान, दे रही 10 हजार की छूट

Apple Iphone 15: ऐप्पल आईफोन 15 को खरीदने का सुनहरा मौका है। कंपनी ने इसे इस दौरान 10 हजार रुपये की छूट के साथ उपलब्ध कराया है।

Apple Iphone 15 Discount Offer: ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों का पसंदीदा बना हुआ है। शुरुआत में भारत से लेकर चीन, अमेरिका, दुबई सहित कई अन्य देशों आईफोन 15 की जबरदस्त मांग देखी गई। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि आईफोन 15 की चीन में आईफोन के पुराने मॉडल की तुलना में सेल में कमी आ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी आईफोन 15 की बिक्री बढ़ाने के लिए कई हथकंडे अपना रही है।

आईफोन 15  की बिक्री में आई कमी

रिपोर्ट्स के अनुसार, काउंटरपॉइंट रिसर्च ने iPhone 14 की तुलना में इसके बाजार में रिलीज होने के बाद शुरुआती 17 दिनों के दौरान चीन में iPhone 15 की सेल में 4.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। अब, सेल को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कई जबरदस्त ऑफर्स दे रही है।

iPhone 15 पर जबरदस्त छूट

आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री की संख्या बढ़ाने के लिए कंपनी ने चीन में कई बैंकों के साथ साझेदारी की है, जिससे ग्राहकों को डिवाइस पर अधिक छूट दी जा सके।रॉयटर्स की फाइंडिंग के अनुसार, Pinduoduo iPhone 15 Plus के 128 जीबी वैरिएंट को 900 युआन (लगभग 10 हजार रुपये) की डिस्काउंट के साथ 6,999 युआन में उपलब्ध कराया गया है। जबकि, इस फोन की असली कीमत 6,999 युआन (80 हजार के करीब) है। यह भी पढ़ेंः Flipkart Dussehra Sale: iPhone 14 पर बड़ी छूट, घर लाने का सही मौका इसके अतिरिक्त,  512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आईफोन 15 प्रो मैक्स को अलीबाबा के ताओबाओ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 10,698 युआन (1,21,590 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। जबकि, ऐप्पल स्टोर इस फोन की कीमत 11,999 युआन (लगभग 1,36,377 रुपये) है।

Apple Iphone 15 की भारत में क्या है कीमत?

आपको बता दें कि आईफोन 15 को चार मॉडल में पेश किया है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल है। भारत में इन फोन्स की कीमत 79900 रुपये से लेकर 159900 रुपये तक जाती है। हालांकि, कंपनी की ओर कुछ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसका लाभ लेकर आईफोन 15 सीरीज के डिवाइस को सस्ते में खरीद सकते हैं। बात करें आईफोन 14 की तो, कंपनी की आधिकारिक साइट पर यह डिवाइस 69900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। ऐप्पल आईफोन 15 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि कंपनी ने इस बार अपने आईफोन को टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। डिवाइस में शानदार कैमरा पावरफुल बैटरी और कई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.