---विज्ञापन---

Amazon सेल से पहले iPhone 15 खरीदें सिर्फ 31,355 रुपये में, मिस न करें मौका!

Apple iPhone 15 Amazon Discount Offer: अमेजन सेल से पहले iPhone 15 पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। फोन को आप ऑफर्स के साथ सिर्फ 31,355 रुपये में खरीद सकते हैं। चलिए जानें कैसे

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 18, 2024 12:14
Share :
Apple iPhone 15 Amazon Discount Offer

Apple iPhone 15 Amazon Discount Offer: एप्पल ने iPhone 15 को 2023 में रिलीज किया था। फोन के लॉन्च होने के बाद से Amazon पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि काफी वक्त से फोन पर कोई ज्यादा बड़ा डिस्काउंट ऑफर नहीं आया, लेकिन जो लोग अभी भी iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं, वे Amazon पर बेहतरीन डिस्काउंट ले सकते हैं। वहीं, आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिससे आप iPhone 15 को सिर्फ 31,355 रुपये में अपना बना सकते हैं।

iPhone 16 सीरीज के हालिया लॉन्च के साथ, Amazon ने iPhone 15 (128 GB, Black) की कीमत में काफी कमी की है, जिससे खरीदारों के लिए इस मॉडल को सस्ते में खरीदने का एक शानदार मौका मिल रहा है। चलिए खास डील के बारे में जानें…

---विज्ञापन---

Apple iPhone 15 Amazon Offer

एप्पल iPhone 15 (128 GB, Black) का एक्चुअल प्राइस 79,600 रुपये है लेकिन अभी ये डिवाइस 12% छूट के साथ, 69,900 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा, आप अपने पुराने फोन को अच्छी कंडीशन में एक्सचेंज करके 35,050 रुपये तक बचा सकते हैं, जिससे Apple फोन की कीमत घटकर 34,850 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 3,495 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत केवल 31,355 रुपये रह जाएगी।

Apple iPhone 15 Amazon Offer

---विज्ञापन---

iPhone 15 के फीचर्स

डिस्प्ले और डिजाइन
iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और इसे पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Apple ने पिछले मॉडल से डिजाइन को बरकरार रखा, लेकिन नॉच के बजाय डायनामिक आइलैंड नॉच पेश किया, जिसे iPhone 14 Pro मॉडल में खूब पसंद किया गया।

कैमरा अपग्रेड
इस मॉडल में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में डेलाइट, लो-लाइट और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में बेहतरीन है।

बैटरी लाइफ
Apple का दावा है कि iPhone 15 में पूरे दिन की बैटरी लाइफ है, हालांकि रेगुलर इस्तेमाल के साथ ये 9 घंटे से ज्यादा चल सकता है।

प्रोसेसर
Apple के A16 बायोनिक चिप दी गई है जो, iPhone 14 और iPhone 14 Plus में इस्तेमाल किए गए A15 चिप से अपग्रेड है।

चार्जिंग पोर्ट
iPhone 15 में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है, जो पिछले मॉडल में इस्तेमाल किए जाने वाले लाइटनिंग पोर्ट की जगह लेता है।

ये भी पढ़ें : Pager Blast in Lebanon: क्या है ये पेजर? जिसके फटने से गई कई लोगों की जान; हैक करना भी आसान?

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 18, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें