---विज्ञापन---

Apple iPhone 14 पर 10 हजार रुपये से ज्यादा की छूट! जानिए Deals एंड Offers

Apple iPhone 14 Price Cut: आईफोन 14 खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां, तो आइए जल्दी से इस पर मिल रही छूट के बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 22, 2023 17:30
Share :
iphone 14 pro max, iphone 14 price, iphone 14 plus, iphone 14 pro price, iphone 14 plus price, iphone 14 128gb, iphone 14 flipkart, iphone 14 amazon, iphone 14, iphone, flipkart, year end sale, flipkart sale,

Apple iPhone 14 Price Cut: आज के समय में आईफोन खरीदना बड़ी बात नहीं है। अगर आपके पास एक ऐसा कार्ड है जिस पर भारी डिस्काउंट या ईएमआई ऑफर्स शामिल हैं तो आप आसान किस्तों के साथ भी आईफोन खरीद सकते हैं। जबकि, अलग-अलग डील्स और ऑफर्स की मदद से भी आप आईफोन पर छूट का फायदा पा सकते हैं। अधिक कीमत होने के कारण आप हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 15 को नहीं खरीद सकते हैं, तो आपके पास आईफोन 14 को भी कम दाम में खरीदने का मौका है।

दरअसल, आईफोन 14 पर भारी छूट मिल रही है। इन दिनों चल रही ईयर एंड सेल का फायदा उठाकर आप आईफोन 14 को खरीद सकते हैं। अलग-अलग ऑफर्स के साथ फोन काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 को 10 हजार रुपये से ज्यादा छूट के साथ बेचा जा रहा है। आइए आईफोन 14 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Apple iPhone 14 Price & Offers

ईयर एंड सेल के दौरान आईफोन 14 को फ्लिपकार्ट पर भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। यहां पर आईफोन 14 का 128GB वेरिएंट 10,901 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। यहां पर ये फोन 58,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। आप अधिक छूट पाने के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Apple iPhone 14 Bank Card Offers

आईफोन 14 पर बैंक कार्ड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अगर आप HDFC Bank का Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो 10 प्रतिशत छूट का फायदा पा सकते हैं। हालांकि, ये कार्ड डिस्काउंट आपको EMI Option को सिलेक्ट करने पर मिलेगा। आप Federal Bank Credit Card का इस्तेमाल करके भी 10% तक की छूट पा सकते हैं।

वीडियो में iPhone 15 का Review देखिए।

Apple iPhone 14 Exchange Offer

अधिक छूट का फायदा पाने के लिए आप एक्सचेंज ऑफर को भी अप्लाई कर सकते हैं। इसका पूरा बेनिफिट पाना आसान नहीं है। इसके लिए आपके पास एक ऐसा स्मार्टफोन होना चाहिए जिसकी कंडीशन अच्छी हो और वो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो। ऐसे फोन को बदलने पर 34,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। अगर इतनी छूट मिल जाती है तो आईफोन 14 की कीमत आपके लिए काफी कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें- UPI Payment यूजर्स जल्दी करें ये काम

ये भी पढ़ें- Zero Balance Account खुलवाना सही या नहीं?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 22, 2023 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें