TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Apple iPhone 14 Plus के लिए ये हैं बेस्ट 5 किफायती एक्सेसरीज, कीमत 500 रुपये से कम!

Apple iPhone 14 Affordable Accessories: हजारों रुपये लगाकर एक आईफोन आता है, जिसकी सेफ्टी का ध्यान ना दिया जाए तो भारी नुकसान भी हो सकता है।  इसलिए आपको अपने फोन की सेफ्टी के लिए कुछ एक्सेसरीज खरीदनी चाहिए। साथ में फोन का लुक बेहतरीन और स्टाइलिश लगे इसके लिए भी कुछ एक्सेसरीज को अपनाना चाहिए। […]

Apple iPhone 14 Affordable Accessories: हजारों रुपये लगाकर एक आईफोन आता है, जिसकी सेफ्टी का ध्यान ना दिया जाए तो भारी नुकसान भी हो सकता है।  इसलिए आपको अपने फोन की सेफ्टी के लिए कुछ एक्सेसरीज खरीदनी चाहिए। साथ में फोन का लुक बेहतरीन और स्टाइलिश लगे इसके लिए भी कुछ एक्सेसरीज को अपनाना चाहिए। आज हम आईफोन 14 प्लस के लिए सेफ्टी और स्टाइलिश एक्सेसरीज लेकर आए हैं जिनकी कीमत 500 रुपये के करीब है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Portronics Fast Charger Adapto 20 Type C

ये तो आप जानते ही हैं कि एप्पल के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं आता है। इसके लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Adapto 20 Type C 20W Fast PD खरीद सकते हैं जो Portronics का आता है। इसकी कीमत एप्पल के 20W सपोर्ट के फास्ट चार्जर से काफी ज्यादा है। आप ऑनलाइन स्टोर से Portronics Adapto 20 Type C 20W Fast Charger को 550 रुपये में खरीद सकते हैं।

POGO Camera Protector Lens

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के कैमरा लेंस के लिए आप POGO Camera Lens Protector का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन इसकी कीमत 251 रुपये है। इसका डिजाइन इस तरह का है कि कभी पता भी नहीं चलेगा कि iPhone में बाहरी कैमरा सेफ्टी लेंस लगा हुआ है।

POPIO Tempered Glass Screen Protector 

आईफोन 14 प्लस के डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए आप POPIO का टेंपर्ड ग्लास ले सकते हैं। इसकी कीमत सिर्फ 150 रुपये है। अमेजन पर इस टेंपर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर को 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

ESR Clear Cover Case

आईफोन 14 प्लस के लिए आप ईएसआर का क्लियर कवर केस (ESR clear case) ले सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत सिर्फ 459 रुपये है। कंपनी का दावा है कि इसका रंग पीला नहीं पड़ता है।

Kanget Lightning to 3.5mm Headphone Jack Adapter

आईफोन 14 प्लस के लिए आप कांगेट लाइटनिंग का 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर ले सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने पसंदीदा वायर्ड हेडफोन या ईयरफोन का यूज कर सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत सिर्फ 299 रुपये है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.