TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

iPhone यूजर्स के लिए सरप्राइज, एक टैप में बनेंगी क्रिएटिव AI तस्वीरें, जानें कैसे मिलेगा ये फीचर

Apple ने Image Playground के जरिए iPhone यूजर्स को इन-बिल्ट AI इमेज जनरेशन का तोहफा दिया है. अब बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप या सब्सक्रिप्शन के, कुछ सेकंड में क्रिएटिव तस्वीरें बनाकर सीधे Messages और Notes में शेयर की जा सकती हैं.

Apple Intelligence का बड़ा दांव. (Photo- Unsplash)

⁠How to make Apple Intelligence images on iPhone: Apple ने अपनी Apple Intelligence रणनीति के तहत सिर्फ स्मार्ट लिखने या सुझाव देने तक खुद को सीमित नहीं रखा है. कंपनी ने अब क्रिएटिविटी की दुनिया में भी बड़ा कदम रख दिया है. Image Playground के आने के बाद iPhone यूजर्स के पास अब एक ऐसा इन-बिल्ट टूल है, जिससे वे बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप या सब्सक्रिप्शन के, AI की मदद से तुरंत तस्वीरें बना सकते हैं. यह Apple की पहली बड़ी कोशिश है, जिसमें जनरेटिव AI आर्ट को आम यूजर्स के लिए आसान, सुरक्षित और मजेदार बनाया गया है.

क्या है Image Playground फीचर

---विज्ञापन---

Image Playground एक नया Apple Intelligence फीचर है, जो iPhone में ही मौजूद रहता है. इसकी खास बात यह है कि यह रोजमर्रा के ऐप्स जैसे Messages और Notes के साथ आसानी से काम करता है. छात्र हों, प्रोफेशनल्स हों या सामान्य यूजर्स, कोई भी अपने आइडिया को कुछ सेकंड में शेयर करने लायक विजुअल में बदल सकता है.

---विज्ञापन---

किन iPhone में मिलेगा यह फीचर

Image Playground सभी iPhone में उपलब्ध नहीं है. यह फीचर iPhone 15 Pro और 15 Pro Max के साथ-साथ iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max में सपोर्ट करता है. इसके लिए आपके फोन में iOS 18.2 या उससे नया वर्जन (डेवलपर बीटा या लेटर) होना जरूरी है.

Image Playground तक कैसे पहुंचे

यूजर्स Image Playground को एक अलग ऐप के रूप में भी खोल सकते हैं. इसके अलावा यह फीचर Messages, Notes और दूसरे Apple ऐप्स के अंदर भी इंटीग्रेटेड मिलता है. यानी चैट करते हुए या नोट्स बनाते समय ही आप AI इमेज जनरेट कर सकते हैं.

तस्वीर बनाने के अलग-अलग तरीके

Image Playground में तस्वीर बनाने के कई आसान ऑप्शन मिलते हैं. आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर बता सकते हैं कि कैसी इमेज चाहिए, जैसे “समुद्र किनारे चश्मा पहनी बिल्ली”. इसके अलावा Apple के दिए गए थीम और स्टाइल जैसे कार्टून, स्केच या रियलिस्टिक लुक भी चुन सकते हैं. चाहें तो कॉन्टैक्ट्स में मौजूद लोगों की फोटो से मज़ेदार इमेज भी बनाई जा सकती है, वो भी उनकी सहमति के साथ.

इमेज को करें अपनी पसंद के मुताबिक

तस्वीर बनाते समय आप बैकग्राउंड, ऑब्जेक्ट्स और आर्टिस्टिक स्टाइल में बदलाव कर सकते हैं. इससे इमेज और ज्यादा पर्सनल और यूनिक बन जाती है.

एक क्लिक में बनती है तस्वीर

जैसे ही आप जनरेट पर टैप करते हैं, Apple Intelligence ऑन-डिवाइस ही तस्वीर बना देता है. इसके बाद आप इमेज को Photos में सेव कर सकते हैं, Messages में भेज सकते हैं या Notes में इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्यों खास है Apple का यह AI टूल

Image Playground की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अनलिमिटेड इमेज जनरेशन फ्री में मिलती है. इसके लिए हर तस्वीर पर अलग से पैसे नहीं देने पड़ते. साथ ही सारी प्रोसेसिंग फोन पर ही होती है, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है. ऐप्स के बीच आसान इंटीग्रेशन इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए और भी काम का बना देता है.

ये भी पढे़ं- खुशखबरी! आया Google Docs का नया कमाल का फीचर, झट से पकड़ में आएंगी गलतियां


Topics:

---विज्ञापन---