---विज्ञापन---

Apple India Diwali Sale: आज से शुरू हुई एप्पल की दिवाली सेल, इन Top Products पर मिल रहा 10 हजार रुपये तक डिस्काउंट

Apple India Diwali Sale: हर साल की तरह, Apple भारत में अपनी फेस्टिव सीजन सेल को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो आज यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो गई है। सेल के दौरान, Apple iPhones, iPads, MacBooks, Apple AirPods और कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है। Apple […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 15, 2023 10:12
Share :
Apple India Diwali Sale

Apple India Diwali Sale: हर साल की तरह, Apple भारत में अपनी फेस्टिव सीजन सेल को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो आज यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो गई है। सेल के दौरान, Apple iPhones, iPads, MacBooks, Apple AirPods और कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है। Apple India की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस सेल में आपको iPhone, AirPods और HomePod के साथ छह महीने तक फ्री Apple Music भी मिलेगा।

फेस्टिव सेल के दौरान एप्पल कई बैंक ऑफर्स भी पेश कर रहा है जैसे तीन या छह महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई, साथ ही खरीद पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। वहीं कंपनी का कहना है कि अपने वर्तमान प्रोडक्ट्स को Apple ट्रेड इन के साथ एक्सचेंज करें और अपनी नई खरीदारी के लिए तुरंत क्रेडिट लें।

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर्स  

Apple का कहना है कि एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करके कई प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। विशेष रूप से, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर एचडीएफसी कार्ड का यूज करने पर 6,000 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 5,000 की छूट मिलेगी। साथ ही, पुराने iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 4,000 की छूट मिलेगी।

इसी तरह, मैकबुक एयर एम2 13-इंच और 15-इंच, मैकबुक प्रो 13-इंच, 14-इंच और 16-इंच मॉडल और मैक स्टूडियो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 10,000 की छूट पर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें : 5,000mAh की बैटरी कीमत 8 हजार रुपये से भी कम, साथ ही मिलेंगे कई बढ़िया फीचर्स

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी मिल रहा डिस्काउंट

इस बीच, Amazon, Flipkart सहित कई प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी Apple प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दे रहे हैं। अमेज़न पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में अगर आप कार्ड ऑफर का लाभ उठाते हैं तो Apple iPad Air M1 को आप 45,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने एप्पल के मैकबुक एयर एम2 लैपटॉप को 77,990 रुपये में लिस्ट किया है। जो इसकी एमआरपी 1,14,900 रुपये से काफी सस्ता है। यह वह कीमत है जो आपको बिना किसी ऑफर के मिल रही है।

हालांकि, अगर आपके पास एक्सिस, कोटक या आईसीआईसीआई का क्रेडिट कार्ड है, तो आप 5,000 रुपये तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 72,990 रुपये हो जाती है। वहीं अमेजन मैकबुक एयर एम1 को बिना ऑफर के 52,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर पेश कर रहा है। यदि आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड है, तो आप 3,500 रुपये की बैंक छूट भी ले  सकते हैं, जिससे कीमत और भी कम हो जाएगी।

First published on: Oct 15, 2023 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें