---विज्ञापन---

iPhone के इस खास फीचर के बारे में नहीं जानते थे Apple के सीईओ टिम कुक

iPhone Feature: हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान एपल के सीईओ टिम कुक ने इस बात को माना कि वे नहीं जानते है कि iMessage में ग्रुप चैट को नाम दे सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 22, 2024 22:21
Share :
Apple CEO Tim Cook
Apple CEO Tim Cook

iPhone iMessage Feature: एपल दुनिया भर में अपने आईफोन और अन्य डिवाइस के कारण हमेशा चर्चा में रहता है। कंपनी के सीईओ भी अक्सर आईफोन के खास फीचर्स को शोकेस करते नजर आते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा था कि वह आईफोन के किसी फीचर के बारे में नहीं जानते होंगे, जो वैसे काफी आम है। जी हां हाल में हुए एक इंटरव्यू में कुक कुछ ऐसा ही कहते नजर आए हैं।

इंटरव्यू में ग्रुप चैट के बारे में पूछे गए एक सवाल पर टिम कुक हैरान रह गए और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें पहले इस फीचर के बारे में नहीं पता था। आइये इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

इस फीचर के बारे में नहीं जानते कुक

हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल मैगजीन ने एपल के सीईओ टिम कुक का इंटरव्यू लिया था, जिसमें उनसे एक सवाल पूछे जाने पर वे हैरान हुए और इसके बारे में जानकारी न होने की बात कही।

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के सीईओ होने के नाते टिम कुक से ये उम्मीद की जाती है कि वे तकनीक के जानकार होंगे, इंटरव्यू में एक सिंपल टेक्स्टिंग फीचर के सवाल ने उनकी उलझने बढ़ा दी। ये फीचर आईफोन के iMessage से जुड़ा हुआ है।

---विज्ञापन---

बेन कोहेन के साथ अपने इंटरव्यू में टिम कुक ने बताया कि वह कैसे एपल में काम करते हैं और सीईओ के नाते उनको किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वह iMessage ग्रुप चैट के साथ काम करते हैं। मगर बेन कोहेन के ग्रुप के नाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा में उनको नाम नहीं देता, क्योंकि वह इस फीचर के बारे में नहीं जानते थे।

iPhone

iPhone

यह भी पढ़ें – अरे वाह! Redmi के सबसे सस्ते 5G फोन के फीचर्स लीक, कीमत ने उड़ाए होश

रैपिड आंसर्स में फंसे कुक

इंटरव्यू के दौरान बेन कोहेन लगातार कुक से आईफोन से जुड़े सवाल पूछ रहे थे। इसी सिलसिले में उन्होंने कुक से पूछा कि  ग्रुप चैट के लिए सबसे अच्छा नाम क्या होगा?इसपर कोहेन को अजीब सा रिएक्शन मिला। कोहेन ने बताया कि कुक ने मेरी तरफ ऐसे देखा जैसे मैंने उससे सबसे अच्छा एंड्रॉयड फोन सुझाने के लिए कहा हो।  इसके उत्तर देते हुए कुक ने पूछा सबसे अच्छा नाम? मैं उनका नाम नहीं रखता। क्या आप अपने चैट का नाम रखते हैं? दिलचस्प है। मैं इसे ले सकता हूं।

टिम ने इस सजेशन को  तुरंत लिया और अगली मीटिंग में अपने कोहेन को इसके बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कॉलेज के रूममेट्स के ग्रुप चैट का नाम रूममेट्स रखा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 22, 2024 10:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें