---विज्ञापन---

iPhone के इस खास फीचर के साथ आते हैं ये एंड्रॉइड फोन, कीमत 9,999 रुपये से शुरू..

iPhone Like Features in Android Phone: कुछ एंड्राइ़ड फोन ऐसे हैं, जिसमें आपको आईफोन जैसा डायनामिक आइलैंड मिलता है। इसमें रियलमी जैसे ब्रांड के डिवाइस शामिल हैं।   

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 10, 2024 19:15
Share :
Iphone like feature
Iphone like feature

Android Phone with Dynamic Island: स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन का दबदबा किसी से छुपा नहीं है। मगर आईफोन को खरीदना हर किसी के बस में नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण इसकी कीमत है, क्योंकि आपको किसी स्टैंडर्ड आईफोन मॉडल के लिए भी 50000 रुपये तक देना पड़ सकता है। मगर क्या आप जानते हैं कि ऐसे एंड्रॉइड फोन हैं, जिसमें आईफोन का एक खास फीचर मिलता है। इस लिस्ट रियलमी, आईटेल और इनफिनिक्स के फोन शामिल हैं।
बता दें कि हम डायनामिक आइलैंड फीचर की बात कर रहे हैं, जिसे खासकर आईफोन में देखा गया है। इसे  एपल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ पेश किया गया था। इस फीचर को Realme C53, Infinix GT 10 Pro और itel 23+ में भी पेश किया गया है। आइये इन डिवाइस की कीमत और बेसिक फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Realme C53

ये इस लिस्ट का सबसे सस्ता फोन है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। इसमें आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं।  आईफोन 14 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पर डायनेमिक आइलैंड की शुरुआत की थी। इसमें आपको डायनामिक आइलैंड को एक मिनी कैप्सूल फीचर की तरह दिखाई देगा, जिसमें आपको नोटिफिकेशन मिलता है। Realme C53 में कस्टमर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे  108MP का प्राइमरी कैमरा के साथ जोड़ा गया है। इसमें Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है।

---विज्ञापन---

Itel 23+

इस लिस्ट में दूसरा नाम Itel 23+ का है, जिसमें आपको डायनेमिक बार फीचर मिलता है। बता दें कि कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ फोन में इस फीचर को जोड़ा है। इसकी कीमत की बात करें तो इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Itel 23+ में  इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.78 3 डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है।

itel 23+ फीचर

itel 23+ फीचर

यह भी पढ़ें – Cow Dung Paint Business: गाय के गोबर से पेंट बनाकर कैसे करें कमाई, कमाल का बिजनेस प्लान

---विज्ञापन---

Infinix GT 10 Pro

Infinix GT 10 Pro इस लिस्ट का तीसरा फोन है, जिसमें डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर मिलता है। ये कंपनी का गेमिंग फोन है, जिसे बजट फोन की तरह लॉन्च किया गया था। इसे मैजिक रिंग कहते हैं, जो नोटिफिकेशन को आईफोन के डायनामिक आइलैंड की तरह काम करता है। इस डिवाइस में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर मिलता है। कीमत की बात करें तो इसे 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा मिलता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 10, 2024 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें