---विज्ञापन---

Google Pixel यूजर्स के लिए खुशखबरी! कंपनी ने रोल आउट किया Android 14 का अपडेट; देखें कैसे करें डाउनलोड

Android 14 Update: Google ने आखिरकार अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट जारी कर दिया है। लंबे समय से टेस्टिंग के बाद अब Android 14 सभी पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉइड का नया वर्जन कई सिक्योरिटी फीचर्स और अपग्रेड के साथ आता है। इस अपडेट में कंपनी ने ऑल न्यू जेनरेटिव एआई टूल […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 13:33
Share :
Android 14 Update

Android 14 Update: Google ने आखिरकार अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट जारी कर दिया है। लंबे समय से टेस्टिंग के बाद अब Android 14 सभी पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉइड का नया वर्जन कई सिक्योरिटी फीचर्स और अपग्रेड के साथ आता है। इस अपडेट में कंपनी ने ऑल न्यू जेनरेटिव एआई टूल को ऐड किया है। इसकी मदद से आप लॉक स्क्रीन वॉलपेपर को कस्टमाइज कर सकते हैं। हालांकि अभी तक कई स्मार्टफोन निर्माताओं ने यह घोषणा नहीं की है कि उनके किस हैंडसेट को एंड्रॉइड 14 का अपडेट कब तक मिलेगा।

बुधवार को आयोजित मेड बाय गूगल 2023 इवेंट में, Google ने अपने Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया जो आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर रन करते हैं। इस बीच कंपनी ने घोषणा की कि एलिजिबल Pixel स्मार्टफोन को भी Android 14 का अपडेट मिलेगा। इसका मतलब है कि यदि आप Pixel 4a, Pixel 5, Pixel 5a, Pixel 6, Pixel 7 Pro, Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Pro चला रहे हैं, तो आप Android 14 अपडेट डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा पिक्सेल टैबलेट में भी एंड्रॉइड 14 देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

कैसे डाउनलोड करें एंड्रॉइड 14 ?

यदि आप अपने पिक्सेल स्मार्टफोन पर एंड्रॉइड 14 अपडेट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा इसके बाद सिस्टम> सिस्टम अपडेट> अपडेट को चेक करें> और डाउनलोड और इंस्टॉल पर टैप करें। अपडेट डाउनलोड होने के बाद, आपका फोन इसे इंस्टॉल करना शुरू कर देगा। अपडेट प्रोसेस पूरा होते ही डिवाइस एक बार रीबूट होगा। इसके बाद ही आप अपने स्मार्टफोन को यूज कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : स्मार्टवॉच नहीं अब Smart Ring रखेगी आपकी सेहत का ख्याल, कम है प्राइस

---विज्ञापन---

एंड्रॉइड 14 के कुछ बेस्ट फीचर्स

एंड्रॉइड 14 में आने वाले कुछ सबसे बड़े अपग्रेड में कैमरा में हुए बदलाव शामिल हैं, जिसमें “अल्ट्रा एचडीआर” का सपोर्ट जोड़ा गया है। इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स में अब बेहतर जूम सपोर्ट मिलता है। एंड्रॉइड 14 में अब लॉक स्क्रीन पर कस्टम लॉक स्क्रीन वाच डिजाइन भी चुन सकते हैं और लॉक स्क्रीन पर अपनी पसंद के शॉर्टकट का यूज कर सकते हैं।

अब आप एंड्रॉइड 14 पर 6 डिजिट का पासकोड सेट कर सकते हैं और जैसे ही आप इसे टाइप करेंगे ऑपरेटिंग सिस्टम इसे अनलॉक कर देगा। इसके साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम पासकी का भी सपोर्ट  करेगा, जिसका मतलब है कि आप बिना अपना पासवर्ड टाइप किए ऐप्स और वेबसाइटों में लॉग इन कर पाएंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 05, 2023 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें