---विज्ञापन---

बिजली चली जाने पर भी नहीं बंद होगा WiFi, बस लगा लें ये खास डिवाइस

Ambrane PowerVolt 12V UPS: अंब्रेन ने भारतीय मार्केट में एक नया प्रोडक्ट उतारा दिया है जिसका इस्तेमाल बिजली जाने पर भी किया जा सकता है। अगर आपके घर या ऑफिस में वाईफाई लगा हुआ है और बिजली जाने पर WiFi भी बंद हो जाता है तो ऐसे में Ambrane का PowerVolt 12V UPS काम आ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 5, 2022 13:22
Share :
Ambrane

Ambrane PowerVolt 12V UPS: अंब्रेन ने भारतीय मार्केट में एक नया प्रोडक्ट उतारा दिया है जिसका इस्तेमाल बिजली जाने पर भी किया जा सकता है। अगर आपके घर या ऑफिस में वाईफाई लगा हुआ है और बिजली जाने पर WiFi भी बंद हो जाता है तो ऐसे में Ambrane का PowerVolt 12V UPS काम आ सकता है। कंपनी ने Routers के लिए Ambrane PowerVolt 12V UPS भारत में लॉन्च किया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए क्या Mosquito Apps से भाग सकते हैं मच्छर? यहां जानें इसके फायदे और नुकसान

 

---विज्ञापन---

Ambrane PowerVolt 12V UPS

अंब्रेन ने PowerVolt 12V UPS को खासतौर पर Routers के लिए पेश किया है। लाइट जाने के बाद ये डिवाइस Wi-Fi या ADSL राउटर के लिए 5 घंटे तक काम करता रहेगा। इसमें 6000mAh Lithium-Ion की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस लंबे समय तक पावर देगा।

PowerVolt 12V UPS Specifications

सिर्फ 30 सेकंड्स में इंस्टॉल होने वाला Ambrane PowerVolt Router UPS बिना आवाज किए काम करता है। इसमें हाई-क्वालिटी लिथियम आयन बैटरी है, जो अधिक ड्यूरेबिलिटी के साथ है। इसकी सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगेगा।

PowerVolt 12V UPS

इसमें प्रोटेक्शन लेयर्स, ओवरचार्ज, टेम्परेचर रेसिस्टेंस, शॉट सर्किट और अन्य चीजें शामिल हैं। BIS सर्टिफाइड इस राउटर UPS से 12V वाली डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है। तीन कनेक्टिंग केबल्स और कनेक्शन के साथ आने वाले इस डिवाइस में स्मार्ट LED इंडीकेटर है। इसमें 12V-2A इनपुट और आउटपुट वोल्टेज है।

 

और पढ़िएआ गया OPPO का धांसू स्मार्टफोन, डिजाइन देख हर कोई हुआ दीवाना!

 

Ambrane PowerVolt 12V UPS Price

अगर अगर आप भी Ambrane PowerVolt 12V UPS खरीदना चाहते हैं तो इसे Flipkart से खरीद सकते हैं। इसे 6 महीने की वारंटी के साथ पेश किया जा रहा है। इसकी ओरिजिनल कीमत 1299 रुपये है। हालांकि, इसे फ्लिपकार्ट पर 999 रुपये में बेचा जा रहा है।

 

 

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 05, 2022 09:41 AM