---विज्ञापन---

Ambrane ने लॉन्च किया 10000mAh बैटरी का wireless Power Bank, जानिए कीमत और खासियत

Ambrane wireless Power Bank: भारतीय कंपनी एंब्रेन (Ambrane) ने अपना एक और नया डिवाइस पेश कर दिया है। कंपनी ने मैग्नेटिक सपोर्ट वाला वायरलेस पावरबैंक भारत में लॉन्च किया है। इसका नाम Ambrane Aerosync PB-10 है जो तगड़ी बैटरी के साथ है। इसमें 18W की टू वे फास्ट चार्जिंग है जो कि एप्पल के मैगसेफ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 9, 2022 13:43
Share :
Ambrane Power Bank

Ambrane wireless Power Bank: भारतीय कंपनी एंब्रेन (Ambrane) ने अपना एक और नया डिवाइस पेश कर दिया है। कंपनी ने मैग्नेटिक सपोर्ट वाला वायरलेस पावरबैंक भारत में लॉन्च किया है। इसका नाम Ambrane Aerosync PB-10 है जो तगड़ी बैटरी के साथ है। इसमें 18W की टू वे फास्ट चार्जिंग है जो कि एप्पल के मैगसेफ चार्जर जैसे यूज की जा सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ambrane Aerosync PB-10

अगर आप एक किफायती मैगसेफ चार्जर की तलाश में हैं तो Ambrane Aerosync PB-10 पावरबैंक का चयन कर सकते हैं। इसमें एक बैक होल्डर दिया गया है जिसके चलते फोन को किसी भी समय और कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। Mag-Safe टेक्नोलॉजी वाला ये पावरबैंक एंड्रॉयड और आईफोन दोनों को चार्ज करने के लिए यूज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

Ambrane AeroSync PB- 10 Battery

एंब्रेन AeroSync PB- 10 में 10000mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी है जो 15W सपोर्ट के साथ है। इसकी बैटरी 22.5W QC/PD का आउटपुट देती है। इस पावरबैंक का यूज वायरलेस और वायर दोनों तरीकों से किया जा सकता है। सिर्फ आधे घंटे में आप किसी भी फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।

Ambrane AeroSync PB- 10 Features

Ambrane AeroSync PB- 10 में पावर इनपुट के लिए टाईप-सी पोर्ट है। इस डिवाइस की इनपुट चार्जिंग भी 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ है। मल्टी लेयर सिक्योरिटी के साथ आने वाला ये पावरबैंक यूएसबी और टाईप-सी पोर्ट में आता है।

---विज्ञापन---

Ambrane AeroSync PB- 10 Price

एंब्रेन एयरोसिंक PB- 10 को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 1,799 रुपये है। इस वायरलैस पावरबैंक को काले रंग में पेश किया गया है। इसे 1 साल की वारंटी के साथ सेल किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 09, 2022 01:43 PM
संबंधित खबरें