---विज्ञापन---

Amazon Sale: अब 40% से भी ज्यादा की छूट में घर ले आए अपना मनपसंद AC

Amazon Sale : अमेजन सेल में 40% से भी ज्यादा की छूट पर स्मार्ट AC खरीदें! कमरे के आकार, स्टार रेटिंग और फीचर्स के हिसाब से अपना बेस्ट AC चुनें। इन्वर्टर AC, वाई-फाई कनेक्टिविटी और एयर फिल्टर्स वाले मॉडल्स भी उपलब्ध।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 22, 2024 19:36
Share :
Amazon Sale
Photo From Google

Amazon Sale : चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए AC जरूरी बन गया है। लेकिन बाजार में इतने सारे विकल्पों के साथ सही AC चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर आप इस उलझन में हैं, तो अमेजन सेल आपकी मदद कर सकता है! अभी स्मार्ट ACs पर 40% से भी ज़्यादा की छूट मिल रही है, साथ ही आपको कई बेहतरीन फीचर्स वाले मॉडल्स भी मिल जाएंगे। जोकि अभी आउट ऑफ स्टॉक नहीं है।

यहां कुछ मॉडल्स और उनकी छूट के साथ कीमतों पर एक नजर डालें:

---विज्ञापन---

Haier 1.5 Ton 5 Star Triple Inverter Split AC : यह AC ऑटो मोड, कूल मोड, फैन मोड, ड्राई मोड, LCD रिमोट कंट्रोल, ऑटो फैन स्पीड और ऑटो रीस्टार्ट जैसी सुविधाओं के साथ आता है। आपको बता दें इस AC की असल कीमत 75000 रुपये है, जोकि सेल में 41,890 रुपये 44% की छूट के साथ मिल रहा है।

यह भी पढ़े : सावधान! Amazon Sale में भारी छूट के ऑफर्स न खाली कर दें बैंक खाता, ऐसे हो सकता है Fraud

---विज्ञापन---

Blue Star 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC: यह AC कॉपर कंडेनसर, कन्वर्टिबल कूलिंग, डस्ट फिल्टर, ब्लू फिन, सेल्फ डायग्नोसिस और स्मार्ट वाई-फाई टेक्नोलॉजीस जैसी सुविधाओं से लैस है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस एक की असल कीमत 64,250 रुपये है जोकि सेल में 37,390 रुपये 42% की छूट के साथ मिल रहा है।

Lloyd 1.5 Ton 3 Star 5 in 1 Convertible Inverter Split AC: यह AC उन लोगों के लिए एक बढ़िया आप्शन है जो न सिर्फ खुद को ठंडा रखना चाहते हैं बल्कि हवा को साफ भी रखना चाहते हैं। क्योकि इस AC में आपको एयर पुरिफिएर की भी सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़े : गजब! Amazon Sale के बाद यहां सस्ता मिल रहा है iPhone, चेक करें Price एंड ऑफर

Amazon Sale पर स्मार्ट AC चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें:

  • कमरे का आकार: सबसे पहले, अपने कमरे के आकार को ध्यान में रखें। बहुत बड़े AC छोटे कमरों के लिए जरूरत से ज्यादा हो सकते हैं और बहुत छोटे AC बड़े कमरों को ठंडा करने में असरदार नहीं होंगे।
  • स्टार रेटिंग्स: जितनी ज्यादा स्टार रेटिंग्स, उतनी ही ज्यादा बिजली की बचत होती है। कम से कम 3 स्टार रेटिंग वाला AC चुनें। भारत में, अधिकांश स्मार्ट AC इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो उन्हें पहले से ही ज्यादा Energy Saver बनाता है।
  • इन्वर्टर टेक्नोलॉजी: लंबे समय में बिजली की बचत के लिए इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC चुनना फायदेमंद होता है।
  • फीचर्स: अपनी जरूरतों के हिसाब से फीचर्स चुनें। अगर आप अक्सर घर से बाहर रहते हैं, तो वाई-फाई कनेक्टिविटी आपके लिए उपयोगी हो सकती है। एयर Quality आपकी प्राथमिकता है, तो एयर फिल्टर वाला AC चुनें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 22, 2024 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें