---विज्ञापन---

लूट लो! Honor का दमदार फोन हो गया 15 हजार रुपये सस्ता, जानें नई कीमत

Amazon Sale Discount offer on Honor 200 Pro 5G: अमेजन सेल में इस वक्त हॉनर का दमदार फोन काफी सस्ते में मिल रहा है। अगर आप भी 40 हजार की प्राइस रेंज में कोई फोन ढूंढ रहे हैं तो ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 5, 2024 13:34
Share :
Amazon Sale Discount offer on Honor 200 Pro 5G

Amazon Sale Discount offer on Honor 200 Pro 5G: हॉनर ने कुछ महीने पहले भारत में Honor 200 और Honor 200 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस सीरीज में Honor 200 Lite भी है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। जैसा कि फोन के नाम से पता चलता है, Honor 200 Pro इस सीरीज का टॉप मॉडल है। इसे 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और इसमें स्टूडियो हार्कोर्ट के साथ मिलकर बनाए गए AI-पावर्ड पोर्ट्रेट कैमरे, डुअल 50-मेगापिक्सल कैमरे, 4,000nits पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले और 5,200mAh की बैटरी है। Honor के डिवाइस फेस्टिव डील के तहत 15,000 रुपये सस्ता मिल रहा है और हमारा मानना ​​है कि यह एक अच्छी डील है। चलिए इसके बारे में जानें…

Honor 200 Pro 5G पर डिस्काउंट ऑफर

Honor 200 Pro को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, डील के तहत Honor, Honor 200 Pro की खरीद पर सीधे  15,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा, अगर आप SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी करते हैं, तो आपको 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं। इससे फोन की कीमत 43,998 रुपये रह जाती है। जबकि बिना बैंक ऑफर के फोन का प्राइस 44,998 रुपये है।

---विज्ञापन---

Honor 200 Pro 5G

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर आया कमाल का फीचर! सोना-बेबी से लेकर मम्मी-पापा को भी कर सकेंगे मेंशन

---विज्ञापन---

Honor 200 Pro 5G क्यों इतना खास?

Honor 200 Pro 5G इस वक्त अमेजन की सेल में न केवल अच्छी कीमत पर उपलब्ध है, बल्कि अपनी कीमत के हिसाब से इसमें बहुत सारे हार्डवेयर और खास फीचर्स भी हैं। Honor 200 Pro रियल में एक “प्रो” फोन है खासकर इसका तगड़ा कैमरा सिस्टम और पोर्ट्रेट फोटोग्राफ़ी मोड में। Studio Harcourt के कोलैबोरेशन से फ़िल्टर रियल में यूजर्स को स्टूडियो जैसी तस्वीरें देते हैं। कई ऑनलाइन Review में भी इस फोन को कैमरा के मामले में अच्छा स्कोर मिला है।

दमदार मिड-रेंज फोन

अगर आप अच्छी परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी, दमदार डिस्प्ले और जबरदस्त कैमरा सेटअप वाले अच्छे मिड-रेंज फोन की तलाश में हैं, तो आपको Honor 200 को एक बार जरूर चेक करना चाहिए। इसमें कुछ कमियां भी हैं, लेकिन ओवरऑल देखें तो ये एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 05, 2024 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें