---विज्ञापन---

Amazon ने खोला ऑफर्स का पिटारा! Smartphone, लैपटॉप समेत ये प्रोडक्ट मिलेंगे सस्ते में

Amazon Prime Day Sale 2024: अमेजन ने अपनी 20 जुलाई से शुरू हो रही सेल ऑफर्स से पर्दा उठा दिया है। Smartphone, लैपटॉप समेत कई प्रोडक्ट्स काफी कम प्राइस में मिलने वाले हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 16, 2024 10:59
Share :
Amazon Prime Day Sale

Amazon Prime Day Sale 2024: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने प्राइम डे 2024 सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स, डील्स और नए प्रोडक्ट्स की घोषणा कर दी है। यह सेल 20 जुलाई से 21 जुलाई तक प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव रहेगी। कंपनी ने कई टेक गैजेट्स पर प्राइम डे 2024 डील्स की एक झलक शेयर की है। इनमें स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ऑडियो प्रोडक्ट समेत कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं। चलिए प्राइम डे ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Amazon Prime Day 2024: स्मार्टफोन डील

सेल में सस्ते स्मार्टफोन के साथ नए स्मार्टफोन लॉन्च के अलावा, प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI, 50,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये और उससे अधिक के कूपन लाइव होंगे। सेल में आने वाले नए डिवाइस में Samsung Galaxy M35, iQOO Z9 Lite 5G, Motorola Razr 50 Ultra और Lava Blaze X शामिल हैं।

---विज्ञापन---

Amazon Prime Day 2024

सैमसंग लवर्स के लिए बेस्ट डील्स

Redmi 13 5G, OnePlus Nord CE 4 Lite, Realme GT 6T और OnePlus 12R के नए वेरिएंट भी सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। iPhone 13 ऑफर के बाद 47,999 रुपये में मिलेगा। सैमसंग लवर्स के लिए कूपन और बैंक छूट के बाद Galaxy S23 Ultra की कीमत 74,999 रुपये हो जाएगी। ऑफर के बाद Samsung Galaxy S21 FE की कीमत 26,999 रुपये हो जाएगी।

---विज्ञापन---

Amazon Prime Day 2024

OnePlus फोन भी सस्ते में  

OnePlus 12 5G की कीमत बैंक ऑफर और चुनिंदा मॉडल पर एक्सचेंज बोनस के बाद 52,999 रुपये हो जाएगी। iQOO के परफॉर्मेंस-सेंट्रिक- iQOO Neo 9 Pro बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, वनप्लस, सैमसंग, शाओमी, iQOO, रियलमी, POCO, ऑनर, मोटोरोला, लावा, टेक्नो, नोकिया, वीवो और ओप्पो के कई फोन सस्ते में उपलब्ध होंगे।

Amazon

इलेक्ट्रॉनिक्स पर ऑफर

Amazon ने यह भी घोषणा की है कि लैपटॉप पर 45,000 रुपये तक की छूट मिलेगी और गेमिंग लैपटॉप 43,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। टैबलेट पर कंपनी 60 परसेंट तक की छूट देगी। हेडफोन और स्पीकर पर प्लेटफॉर्म 75 परसेंट और 60 परसेंट तक की छूट देने का दावा कर रहा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 16, 2024 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें