---विज्ञापन---

Amazon Sale में 30 हजार रुपये सस्ता मिलेगा iPhone, केवल दो दिन के लिए है ये गजब का ऑफर!

Amazon Prime Day Best Deal on iPhone: अमेजन पर 20 जुलाई से सेल शुरू हो रही है जो दो दिन लाइव रहेगी और इस सेल में सबसे सस्ता आईफोन मिलने की उम्मीद है। iPhone 13 को आप सिर्फ 47,999 में लें पाएंगे। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 17, 2024 08:06
Share :

Amazon Prime Day Best Deal on iPhone: Amazon की प्राइम डे सेल में एक हफ्ते से भी कम टाइम बचा है और जल्द ही टेक दिग्गज कई तरह की डील्स पेश कर सकता है। स्मार्टफोन से लेकर अप्लायंस तक, इवेंट में बहुत सारे प्रोडक्ट्स काफी कम प्राइस में मिलेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरान सबसे खास डील iPhone 13 पर मिलेगी, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। Amazon Prime Day के दौरान यह फोन 47,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, इसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल होंगे। इसलिए, सभी यूजर्स इस डील का मजा नहीं ले पाएंगे।

iPhone 13 पर Amazon Prime Day डील

फिलहाल, iPhone 13 प्लेटफार्म पर 49,300 रुपये में बिक रहा है। फोन की एक्चुअल कीमत 59,900 रुपये है। इसका मतलब है कि जब प्राइम डे सेल शुरू होगी, तो एक्स्ट्रा बैंक ऑफर्स मिलेंगे। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि iPhone 13 तीन स्टोरेज वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में आता है। बता दें कि iPhone 13 को 2022 में 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लॉन्च प्राइस से देखा जाए तो फोन पर 30 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है।

---विज्ञापन---

डिस्प्ले भी दमदार

iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसका रिजाल्यूशन 2532X1170 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 460ppi है। iPhone 13 A15 बायोनिक 5nm हेक्सा-कोर प्रोसेसर से लैस है और यह तीन स्टोरेज वैरिएंट में आता है, जिसमें 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट शामिल है। स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स iOS 15 के साथ पेश किया गया था लेकिन अभी इसमें iOS 17 मिल रहा है।

iPhone 13

---विज्ञापन---

कैमरा जबरदस्त

कैमरा डिपार्टमेंट में, iPhone 13 में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। हालांकि Apple ने iPhones की बैटरी स्पेक्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iPhone 13 में 3240mAh की बैटरी है जो 20W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें : लूट लो! OnePlus 11 5G की 14 हजार रुपये गिरी कीमत, फ्री में मिल रहे हैं Buds

iPhone 13 में iPhone 14 जैसे फीचर्स

iPhone 13 के लॉन्च के एक साल बाद, कंपनी ने 2023 में iPhone 14 पेश किया था। दोनों फोन के बीच काफी फीचर एक जैसे हैं। साथ ही इनका रिज़ॉल्यूशन, स्क्रीन ब्राइटनेस और कलर भी एक जैसा है। दोनों फोन का डिजाइन बिल्कुल एक जैसा है और इन्हें एक साथ रखने पर अलग-अलग पहचान पाना मुश्किल है। iPhone 13 और 14 दोनों ही 5G कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं और A15 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं, iPhone 14 में एक एक्स्ट्रा GPU स्लॉट है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 17, 2024 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें