---विज्ञापन---

Amazon Great Summer Sale: सस्ते हुए AC, लैपटॉप और फोन! जल्दी करें, नहीं तो हाथ से निकल जाएगी ये इलेक्ट्रॉनिक सेल

Amazon Great Summer Sale: भारत में अमेजन की ग्रेट समर सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स पर तगड़े ऑफर्स दिए जा रहे हैं। सेल के दौरान सैमसंग, वनप्लस, लावा, रेडमी जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन कीमत से काफी कम में खरीदें जा सकते हैं। फोन के अलावा आप लैपटॉप और स्मार्टवॉच आदि को भी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 4, 2023 13:01
Share :
laptop deals, ac, fridge, amazon, amazon great summer sale, smartphone

Amazon Great Summer Sale: भारत में अमेजन की ग्रेट समर सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स पर तगड़े ऑफर्स दिए जा रहे हैं। सेल के दौरान सैमसंग, वनप्लस, लावा, रेडमी जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन कीमत से काफी कम में खरीदें जा सकते हैं। फोन के अलावा आप लैपटॉप और स्मार्टवॉच आदि को भी कीमत से काफी कम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन पर क्या-क्या ऑफर्स हैं।

लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर भारी छूट

अमेजन की ग्रेट समर सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में लैपटॉप (Laptop) और स्मार्टवॉच (Smartwatch) शामिल हैं, जिन्हें 75% तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस दौरान लैपटॉप पर 40 हजार रुपये तक की छूट, टैबलेट पर 60% तक का डिस्काउंट और स्मार्टवॉच पर भी काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

भारी छूट के साथ मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स 

अमेजन ग्रेट समर सेल में एप्पल आईफोन 14, नोर्ड सीई लाइट 5जी, आईक्यूओओ जेड7 5जी और सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी, रियलमी नार्जो एन55, टेक्नो स्पार्क 10 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एम14, लावा ब्लेज 2 समेत कई फोनों को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

रेफ्रिजरेटर से लेकर एसी पर भारी छूट

पर 60% तक की छूट एसी, कूलर और रेफ्रिजरेटर समेत गर्मियों के लिए जरूरी सामान पर 60% तक की छूट दी जाएगी। पुराने टीवी को बदलकर नया टीवी खरीदने वालों को 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा होम और किचन अप्लायंसेज पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।

---विज्ञापन---

इसके अलावा आप भारी छूट के साथ ईयरफोन्स को भी खरीद सकते हैं। सेल में ईयरफोन्स, नेकबैंड, बड्स आदि अलग-अलग ऑफर्स के साथ लिस्टेड हैं। आपको बता दें कि अमेजन पर ग्रेट समर सेल 4 दिनों तक रहने वाली है। 8 मई 2023 को ग्रेट समर सेल समाप्त हो जाएगी।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 04, 2023 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें