---विज्ञापन---

महा लूट ऑफर! iPhone 13 का गिर गया Price, समर सेल में कीमत हुई इतनी

Amazon Great Summer Sale discount on iPhone 13: समर सेल में आईफोन पर जबरदस्त डील देखने को मिल रही है। नया आईफोन खरीदने का ये बेहतरीन मौका है। चलिए इस डील के बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 5, 2024 14:19
Share :
Amazon Great Summer Sale discount on iPhone 13

Amazon Great Summer Sale discount on iPhone 13: दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर अभी सेल चल रही है जहां कई प्रोडक्ट्स काफी कम प्राइस पर मिल रहे हैं। अमेजन की ग्रेट समर सेल में तो एक से बढ़कर एक दिल खुश कर देने वाले ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं।

सेल के दौरान सबसे धांसू डील्स एप्पल प्रोडक्ट्स पर मिल रही है। Apple iPhone 13 सेल में अभी सबसे कम प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ये फोन सिर्फ 48,999 रुपये में लिस्टेड है। अगर आप भी 50 हजार के बजट में एक नया एप्पल आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये मौका गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए…

---विज्ञापन---

ऐसे खरीदें और भी सस्ते में

दरअसल यह ऑफर फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी फोन पर कुछ बैंक और EMI ऑफर भी दे रही है। साथ ही आप डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर का भी मजा ले सकते हैं। सबसे पहले बात करें बैंक ऑफर की तो आप अभी फोन पर ICICI Bank Credit Card Non-EMI के जरिए से एक्स्ट्रा 750 रुपये बचा सकते हैं।

जबकि BOBCARD EMI पर फोन लेने पर कंपनी 1000 रुपये की छूट दे रही है। फोन को आप 2,206 रुपये की आसान किस्तों पर भी ले सकते हैं। बता दें कि इस फोन ने टॉप रेटिंग और सेलिंग का भी रिकॉर्ड बनाया है जो इसे और भी खास डील बना देता है।

---विज्ञापन---

Amazon Great Summer Sale discount on iPhone 13

ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

iPhone 13 के फीचर्स

  • Display: डिवाइस में 6.1 इंच, 1170 x 2532 पिक्सल, सिरेमिक शील्ड ग्लास और सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है।
  • प्रोसेसर: A15 बायोनिक, 6-कोर CPU, 4-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन
  • कैमरा: फोन में डुअल 12 एमपी कैमरा, प्राइमरी F/1.6 अपर्चर के साथ और अल्ट्रा वाइड F/2.4 अपर्चर के साथ, 2x ऑप्टिकल जूम आउट, 5x तक डिजिटल जूम और सेंसर-
  • शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर मिलता है।
  • OS: यह फोन आईओएस 15 के साथ पेश किया गया था, जबकि आप अभी इसे लेटेस्ट आईओएस 17.4.1 में अपग्रेड कर सकते हैं।
  • मेमोरी: फोन में 4 जीबी RAM के साथ 128 जीबी, 256 जीबी या 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 05, 2024 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें