---विज्ञापन---

iPhone 15 फ्री में लूट लो…Amazon लाया खास लकी ड्रॉ, जानें कैसे करें पार्टिसिपेट

Amazon Great Indian Festival Sale Win Free iPhone 15: अमेजन अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक खास लकी ड्रॉ लाया है जहां से आप फ्री में iPhone 15 जीत सकते हैं। चलिए जानें कैसे

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 19, 2024 12:41
Share :
Amazon Great Indian Festival Sale Win Free iPhone 15

Amazon Great Indian Festival Sale Win Free iPhone 15: अमेजन पर Great Indian Festival Sale 27 सितंबर, 2024 से शुरू होने रही है, ई-कॉमर्स दिग्गज ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है। सेल से पहले कंपनी ने स्मार्टफोन्स पर Kickstarter डील्स से भी पर्दा उठा दिया है। वहीं, Amazon Prime मेंबर्स के लिए ये सेल 26 सितंबर से 24 घंटे पहले ही सेल शुरू हो जाएगी। साल की सबसे बड़ी सेल में स्मार्टफोन, गैजेट और अन्य कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलने वाली है।

Amazon Great Indian Festival Sale 2024 से कुछ दिन पहले, ई-कॉमर्स दिग्गज अपने ग्राहकों को Apple iPhone 15 फ्री जीतने का सुनहरा मौका दे रहा है। जी हां, आपने सही सुना! अब, आप सोच रहे होंगे कि कैसे? दरअसल आपको इसके लिए बस स्पिन एंड विन गेम खेलना है, जिसके बाद आप फ्री में iPhone 15 जीत सकते हैं। आइए जानें कैसे…

---विज्ञापन---

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: लकी ड्रॉ में कैसे लें हिस्सा?

  • इसके लिए सबसे पहले अमेजन इंडिया की वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें
  • अब ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ बैनर पर क्लिक करें
  • यहां आपको थोड़ा स्क्रॉल करने पर ‘गेट सेल रेडी’ ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें
  • अब स्पिन एंड विन आईफोन 15 पर टैप करें।
  • अब आप अमेजन के फन जोन में पहुंच जाएंगी जहां ‘स्पिन एंड विन’ गेम दिया जा रहा है
  • ‘स्पिन एंड विन’ पर टैप करें और व्हील घुमाएं
  • अगर आप लकी हैं तो आपको जैकपॉट मिलेगा।
  • अगर आप जैकपॉट जीतते हैं तो आपको आईफोन 15 जीतने के लिए लकी ड्रॉ में ऐड किया जाएगा।

Amazon Great Indian Festival Sale 2024

अमेज़न का कहना है कि वह 1 अक्टूबर, 2024 को गेम के विजेता की घोषणा करेगा। ध्यान दें कि ‘स्पिन एंड विन’ एक बार का गेम है और इसलिए इसे सिर्फ एक बार खेला जा सकता है।

---विज्ञापन---

पिछले साल लॉन्च हुआ था iPhone 15

जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने 2023 में, iPhone 15 लॉन्च किया था, जो 2024 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक बन गया। डिवाइस A16 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है, जो 48MP प्राइमरी लेंस और 6.1-इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। iPhone 15 में इस वक्त लेटेस्ट iOS 18 देखने को मिल रहा है जो कंपनी ने हाल ही में रोल आउट किया है।

ये भी पढ़ें : Amazon सेल से पहले धड़ाम गिरे इन 7 स्मार्टफोन्स के दाम, Kickstarter डील्स हुई लाइव

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 19, 2024 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें