---विज्ञापन---

Amazon सेल में वाशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर पर महा लूट ऑफर! चेक करें डील्स  

Amazon Great Freedom Festival Sale: अमेजन पर इस वक्त बड़ी सेल जारी है जिसमें वाशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर पर सबसे जबरदस्त डील्स मिल रही हैं। चलिए इनके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 11, 2024 12:40
Share :
Amazon Great Freedom Festival Sale

Amazon Great Freedom Festival Sale: ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इस वक्त अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल जारी है और सेल के दौरान वाशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर पर सबसे जबरदस्त डील्स मिल रही हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा! आपकी किचन की जान रेफ्रीजिरेटर और कपड़ों की देखभाल करने वाली वाशिंग मशीन पर इस वक्त सबसे दिलचस्प ऑफर्स मिल रहे हैं।

इन्हें कंपनी न सिर्फ किफायती दामों पर खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है, बल्कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार फीचर्स से लैस प्रोडक्ट्स पर हाथ साफ करने का भी शानदार वक्त है। तो देर किस बात की? चलिए सेल में मिल रहे कुछ खास ऑफर्स जानें…

---विज्ञापन---

Samsung 7 kg Fully-Automatic Top Loading Washing Machine

Amazon सेल में सैमसंग की 7kg Fully-Automatic टॉप लोड वाशिंग मशीन पर इस वक्त जबरदस्त डील मिल रही है। सेल में आप इस वाशिंग मशीन को सिर्फ 15,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। SBI Credit Card EMI के जरिए कंपनी मशीन पर एक्स्ट्रा 1500 रुपये की छूट दे रही है।

Haier 6 Kg 5 star Fully Automatic Top Loading Washing Machine

अमेजन सेल में Haier की इस टॉप लोड वाशिंग मशीन पर भी बंपर छूट मिल रही है। सेल में आप इसे 47% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 12,190 रुपये में अपना बना सकते हैं। वहीं, SBI Credit Card Non-EMI पेमेंट पर कंपनी 1250 रुपये की छूट दे रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज! इस तारीख तक मिल सकते हैं नए AI फीचर्स; सिर्फ इन मॉडल्स को मिलेगा अपडेट

Whirlpool 184 L 2 Star Direct-Cool Single Door Refrigerator

वाशिंग मशीन के साथ साथ कंपनी रेफ्रीजरेटर पर भी डिस्काउंट दे रही है। सेल में Whirlpool के रेफ्रीजरेटर पर इस वक्त 22% की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत 11,990 रुपये हो गई है। जबकि SBI क्रेडिट कार्ड EMI पर कंपनी 500 रुपये की छूट दे रही है।

Haier 190L 4-Star Direct Cool Single Door Refrigerator

इसके अलावा Haier के Single Door Refrigerator पर भी अमेजन सेल में छूट मिल रही है। 29% डिस्काउंट के साथ आप इसे अभी सिर्फ 14,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। कंपनी इस रेफ्रीजरेटर पर 750 रुपये का कूपन भी दे रही है। SBI Credit Card Non-EMI पर आप 1250 रुपये की छूट ले सकते हैं जिससे फ्रिज की कीमत और भी कम हो जाती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Aug 11, 2024 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें