---विज्ञापन---

Amazon Deal of the Day: मोटे डिस्काउंट पर घर ले आएं स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, ईयरबड्स और लैपटॉप

Amazon Deal of the Day: अमेजन अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की सेल शुरू करता रहता है। ये ही कारण है कि इसे प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक माना जाता है। अमेजन हर दिन अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स पेश करता रहता है। आज भी कंपनी ने 24 घंटों के लिए एक खास तरह […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 22, 2022 13:49
Share :
Amazon sale, Amazon

Amazon Deal of the Day: अमेजन अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की सेल शुरू करता रहता है। ये ही कारण है कि इसे प्रसिद्ध ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक माना जाता है। अमेजन हर दिन अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स पेश करता रहता है। आज भी कंपनी ने 24 घंटों के लिए एक खास तरह की डील शुरू की है जिसमें स्मार्टफोन (Smartphone), लैपटॉप (Laptop), स्मार्ट टीवी (Smart TV) समेत कई डिवाइस को छूट के साथ सेल किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि अमेजन डील ऑफ द डे (Amazon Deal of the Day) में किन-किन प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

अभी पढ़ें Honor 70 5G Smartphone लॉन्च, फीचर्स के सामने कीमत कुछ भी नहीं!

OPPO A74 5G

अमेजन डील ऑफ द डे में ओप्पो A74 5G को 20,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये में सेल किया जा रहा है। इस फोन पर 12,750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है। इसे अप्लाई करने के लिए आपको पूराना लेटेस्ट मॉडल का स्मार्टफोन चेंज करना होगा। अगर ये ऑफर पूरी तरह से अप्लाई हो जाता है तो सिर्फ 2,240 रुपये में ओप्पो A74 5G स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy Buds

सैमसंग गैलेक्सी बड्स को अमेजन पर 15,990 रुपये की जगह केवल 4,990 रुपये में सेल किया जा रहा है। इस पर प्राइस डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है।

Tecno POVA 5G

अमेजन पर टेक्नो पोवा 5G स्मार्टफोन 28,999 रुपये की जगह सिर्फ 15,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इस फोन पर 12,750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है। ऐसे में अगर आप पुरान फोन चेंज करते हैं जो लेटेस्ट मॉडल और अच्छे कंडिशन के साथ आथा है उसकी कीमत 3,249 रुपये तक हो सकती है।

OnePlus Y Series HD Ready LED Smart TV

अमेजन पर वनप्लस Y सीरीज का 32-इंच एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी 19,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस पर 200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और SBI Credit Card से पेमेंट करने पर 2 हजार रुपये की छूट है। ऐसे में ये स्मार्ट टीवी आपको 11,799 रुपये में मिल सकता है।

अभी पढ़ें  Cyber Crime Complaint Process: ऑनलाइन फ्रॉड या स्कैम के शिकार होने पर तुरंत करें घर बैठे शिकायत, ये है तरीका

HP 12 Gen i5 Laptop

अमेजन से आप HP का 12 जनरेशन इंटेल कोर i5 लैपटॉप सस्ते में खरीद सकते हैं। 15.6-इंच वाला 512GB एसएसडी स्टोरज वाला ये लैपटॉप ऑफर के साथ मिल रहा है। इस लैपटॉप को आप 74,177 रुपये की जगह 61,890 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 18,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 43,790 रुपये तक हो सकती है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 21, 2022 12:45 PM
संबंधित खबरें